patna@inext.co.in
PATNA : बॉलीवुड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद कुमार के सुपर 30 में हुए गड़बड़झाले के खुलासे के बाद यह बदलाव किया गया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने आनंद कुमार को एक्सपोज कर सुपर 30 सच दुनिया को बताया था। फेक स्टूडेंट्स में फंस गई फिल्म डीजे आई नेक्स्ट ने सुपर 30 को एक्सपोज कर फेक स्टूडेंट्स का पूरा खेल उजागर किया था। 2018 के जेईई रिजल्ट के बाद आनंद कुमार ने दावा किया था कि इस बार 26 स्टूडेंट्स ने आईआईटी क्रैक किया है। पड़ताल में सामने आया कि आनंद ने अपना रिजल्ट बनाने के लिए कोटा और फिटजी के स्टूडेंट्स का सहारा लिया था। सुपर 30 में से सिर्फ 3 स्टूडेंट ही सफल रहे। सोशल मीडिया पर डीजे आई नेक्स्ट की खबर इस कदर वायरल हुई कि पूरा देश आनंद से 26 स्टूडेंट्स की लिस्ट को लेकर सवाल खड़ा करने लगा लेकिन सुपर 30 से कोई जवाब नहीं आया। सूत्रों का कहना है कि 26 स्टूडेंट्स के चक्कर में ही फिल्म फंस गई है।

आनंद पर बन रही थी फिल्म
सुपर 30 के आनंद कुमार को देश ही नहीं विदेशों में भी ऐसे गणितज्ञ के रूप में जाना जाता है जो हर साल 30 गरीब स्टूडेंट्स को सेलेक्ट करते हैं। इन सभी स्टूडेंट्स को फ्री
में कोचिंग कर आईआईटी क्रैक कराते हैं। उनका यह दावा बॉलीवुड से लेकर हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया और उन पर बीजू मैथ्यू ने बायोपिक लिखी। इसके बाद रिलायंस
इंटरटेनमेंट और फैंटम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सुपर 30 फिल्म बननी शुरु हो गई। इसमें आनंद का रोल ऋतिक को दिया गया। फिल्म के  कुछ सीन भी लीक हुए जिसमें ऋतिक पापड़ बेचते नजर आए थे। सुपर 30 के एक्सपोज के  बाद अब इस फिल्म से इन सब सीन के हटाने को लेकर चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक सुपर 30 पहले आनंद की जीवनी पर बन रही थी लेकिन अब फिल्म से कई सीन हटाए जाने का निर्णय लिया गया है जो आनंद से जुड़ रहे हैं।

आनंद नहीं दे पाए थे 26 स्टूडेंट्स की लिस्ट

बॉलीवुड के सूत्रों के मुताबिक सुपर 30 के 26 स्टूडेंट्स को आईआईटी क्रैक करने के दावा जब एक्सपोज हुआ तो बीजू मैथ्यू को मुम्बई बुलाया गया। डायरेक्टर के साथ ऋतिक ने एक मीटिंग की जिसमें मैथ्यू भी शामिल रहे। इसी मीटिंग में आनंद से 26 स्टूडेंट्स की सूची मांगी गई जिसे वह नहीं दे पाए। इसके बाद ही सुपर 30 फिल्म को एक काल्पनिक कहानी बनाने का निर्णय लिया गया। मुंबई की मडिया में सुपर 30 फिल्म को अब एक काल्पनिक कहानी में बदले जाने का मामला भी सुर्खियों में है।

Super 30 exposed : सिस्टम होता पारदर्शी तो आनंद कुमार का आता जवाब

Super 30 exposed : आनंद की 'गणित' में केमेस्ट्री फेल

National News inextlive from India News Desk