patna@inext.co.in
PATNA : डीजे आई नेक्स्ट के सुपर 30 एक्सपोज के बाद एक्शन भी हो गया है। खबर के बाद पटना हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका में सरकार के साथ पार्टी बनाए गए लोगों को नोटिस सर्व करा दिया गया है। पीआईएल में भारत सरकार के साथ बिहार सरकार सहित 14 लोगों को पार्टी बनाया गया था। अधिवक्ताओं के माध्यम से नोटिस उपलब्ध कराने के बाद सरकार और अन्य पक्षों को अपना जवाब पटना हाईकोर्ट में देना है। पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर ने जनहित याचिका दायर कर सुपर 30 के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी पर सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ आनंद और उनके भाई प्रणव कुमार को पार्टी बनाया है।

इनको भी भेजी गई नोटिस
द यूनियन ऑफ इंडिया द्वारा सेक्रेटरी नई दिल्ली, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन वाया डायरेक्टर नई दिल्ली, डायरेक्टर जनरल इंफोर्समेंट,डायरेक्ट्रेट नई दिल्ली, बिहार सरकार वाया चीफ सेक्रेटरी पटना, प्रिंसिपल सेक्रेटरी गृह विभाग, पटना, प्रिंसिपल सेक्रेटरी एजुकेशन डिपार्टमेंट, प्रिंसिपल सेक्रेटरी सोशल वेल्फेयर डिपार्टमेंट, चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स पटना, रजिस्ट्रार कोचिंग इंस्टीट्यूट पटना, विजनल कमिश्नर पटना डिवीजन, डीएम पटना, एसएसपी पटना के साथ आनंद कुमार और उनके भाई प्रणव कुमार को नाटिस का जवाब देना है।

Super 30 exposed : आनंद की बायोपिक पर नहीं होगी ऋतिक की फिल्म, काल्पनिक हुई सुपर 30

Super 30 exposed : सिस्टम होता पारदर्शी तो आनंद कुमार का आता जवाब

National News inextlive from India News Desk