योजनाओं के उद्घाटन का प्लान हुआ कैंसिल

रेल राज्यमंत्री भी पहुंचेंगे वाराणसी, वहां से आएंगे इलाहाबाद

ALLAHABAD: भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की मीटिंग में रेलवे का काया पलट करने वाले रेल मंत्री सुरेश प्रभु और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। रेल राज्य मंत्री जहां वाराणसी होते हुए इलाहाबाद पहुंचेंगे। वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु प्लेन से रविवार को दोपहर में बम्हरौली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

वेलकम का प्लान हुआ चेंज

रेल मंत्री के आगमन को लेकर एनसीआर के अधिकारियों ने लगे हाथ इलाहाबाद जंक्शन पर वाई-फाई सेवा के साथ ही एनसीआर की अन्य योजनाओं के उद्घाटन की योजना बनाई थी। इसे लेकर तैयारी भी चल रही थी। पहले रेल मंत्री को ट्रेन से इलाहाबाद आना था, लेकिन रेल मंत्री के आने का प्लान चेंज होने के बाद रेलवे ने भी पूरा प्लान चेंज करते हुए योजनाओं के उद्घाटन समारोह को स्थगित कर दिया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु रविवार को दोपहर करीब दो बजे हवाई जहाज से बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं से कार्यसमति मीटिंग में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा शनिवार की रात में शिवगंगा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचेंगे और फिर रविवार को वाराणसी से इलाहाबाद आएंगे।