नई दिल्ली (एएनआई)। साउथ अफ्रीका और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने बुधवार को अपने फेवरेट आईपीएल मोमेंट का जिक्र किया। डु प्लेसिस ने बताया आईपीएल 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनकी टीम के सुरेश रैना का शतक इस टूर्नामेंट का उनका सबसे यादगार पल है। प्लेसिस ने सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट मोमेंट को शेयर किया। ऐसा उन्होंने सुरेश रैना के कारण किया क्योंकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने डु प्लेसिस को #MyIPLmoment के तहत नॉमिनेट किया था।

सीएसके के लिए खेलकर खुद को मानते हैं लकी

प्लेसिस ने सीएसके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'सीएसके के साथ 10 साल तक जुड़े रहने के लिए मैं खुद को लकी समझता हूं। मेरे पास दो आईपीएल, दो या तीन चैंपियंस लीग और कुछ अविश्वसनीय गेम जीतने की पुरानी यादें हैं। अब मैं कुछ शानदार इंडिविजिुअल इनिंग्स को याद करने की कोशिश कर रहा हूं। हालांकि प्लेसिस ने कहा उनकी याददाश्त काफी अच्छी नहीं है मगर रैना की एक पारी उन्हें हमेशा याद रहेगी।'

रैना की पारी हमेशा रहेगी याद

अफ्रीकी खिलाड़ी ने आगे कहा, 'रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 53 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी। इसमें छह छक्के और सात चौके शामिल थे। रैना की इस पारी के चलते चेन्नई की टीम ने 186 रन का स्कोर खड़ा किया था। बाद में हमने ये मुकाबला 15 रन से जीता और रैना प्लेयर ऑफ द मैच रहे।' यही नहीं दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार ने ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और शेन वॉटसन की भी सराहना की। दाएं हाथ के प्रोटीज बल्लेबाज ने अपनी पसंदीदा आईपीएल मेमोरी को साझा करने के लिए सीएसके के पूर्व खिलाड़ी माइक हसी को नामित किया।

आईपीएल 13 अनिश्चित काल के लिए स्थगित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को पुष्टि की कि, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आगामी सीजन को जारी कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई के सूत्रों ने एएनआई को बताया, "आईपीएल 2020 के सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।" पहले, आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए टालना पड़ा था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk