कानपुर। 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जन्मे सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सालों तक खेलते रहे। मौजूदा समय में वह टीम इंडिया से भले बाहर हों मगर अपने दम पर उन्होंने भारत को कई मैच जितवाए। बल्लेबाजी ही नहीं फील्डिंग में भी रैना का कोई जवाब नहीं था। प्वाॅइंट या कवर क्षेत्र पर रैना और युवराज की जोड़ी जब खड़ी होती थी तो बल्लेबाज को वहां से रन निकालना नामुमकिन सा हो जाता था। रैना उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय टीम में फील्डिंग स्तर को नए स्तर पर पहुंचा दिया था।

इस भारतीय क्रिकेटर को बचपन में हुआ था अपने कोच की बेटी से प्यार,15 साल बाद की शादी

यहां सीखे थे क्रिकेट के गुर

32 वर्षीय रैना ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत लखनऊ से की थी। यहां बकायदा ट्रेनिंग लेकर उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे। इसके बाद वह उत्तर प्रदेश की अंडर-16 क्रिकेट टीम के कप्तान बन गए। यहां उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाकर भारतीय सलेक्टर्स को काफी प्रभावित कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी इंग्लैंड के लिए जब उनका भारतीय अंडर-19 टीम में सलेक्शन हुआ तो उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी। इंग्लैंड दौरे पर रैना ने दो हाॅफ सेंचुरी लगाकर अपनी काबिलियत का परिचय दे दिया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, जूनियर टीम से लेकर घरेलू क्रिकेट तक रैना का बल्ला लगातार चलता रहा और आखिरकार 2005 में उन्हें भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिल गया।

इस भारतीय क्रिकेटर को बचपन में हुआ था अपने कोच की बेटी से प्यार,15 साल बाद की शादी

13 साल तक खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, रैना ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में अपना पहला वनडे मैच खेला था मगर कुछ खास नहीं कर पाए। डेब्यू मैच में जीरो पर आउट हो जाने के बाद रैना को लगा कि शायद उनको दोबारा मौका नहीं मिलेगा मगर इसी सीरीज में विंडीज के खिलाफ रैना ने 35 रन की पारी खेली। इसके बाद वह साल दर साल बढ़ते गए और टीम के लिए रन बनाते गए। भारत के लिए रैना ने 226 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 35.31 की औसत से 5615 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 36 अर्धशतक निकले। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 111 रन है।

इस भारतीय क्रिकेटर को बचपन में हुआ था अपने कोच की बेटी से प्यार,15 साल बाद की शादी

टी-20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

सुरेश रैना टी-20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। इसकी वजह भी है, रैना भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। 2010 टी-20 वर्ल्ड कप में रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की पारी खेली थी। टी-20 करियर की बात करें तो इस धुरंधर बल्लेबाज ने 78 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.18 की औसत से 1605 रन बनाए, इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं रैना आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। आईपीएल करियर पर नजर डालें तो रैना के नाम चार शतक और 47 अर्धशतक दर्ज हैं।

इस भारतीय क्रिकेटर को बचपन में हुआ था अपने कोच की बेटी से प्यार,15 साल बाद की शादी

लव लाइफ है काफी इंट्रेस्टिंग

क्रिकेट करियर ही नहीं रैना की निजी जिंदगी भी काफी इंट्रेस्टिंग है। रैना ने साल 2015 में अपनी लाँग टाइम गर्लफ्रेंड प्रियंका से शादी की। प्रियंका और रैना की दोस्ती काफी पुरानी थी। दरअसल प्रियंका के पिता रैना के स्कूल में स्पोर्ट टीचर थे। इसके अलावा सुरेश रैना की मां और प्रियंका की मां काफी गहरी दोस्त थीं। ऐसे में दोनों परिवारों की सहमति से यह शादी काफी धूमधाम से हुई थी। फिलहाल प्रियंका और रैना की एक बेटी भी है।

टी-20 : गेंदबाज पति की हो रही थी पिटाई, तो बल्लेबाज पत्नी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीत ले आई

रोजाना 80 किमी सफर करके धोनी से पहले टीम इंडिया में मारी थी एंट्री, फेंकी थी सबसे तेज गेंद

Cricket News inextlive from Cricket News Desk