नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने खुलासा किया है कि पिछले संस्करणों के विपरीत, भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस साल के सीजन के लिए एक अलग तरीके से तैयारी कर रहे थे। धोनी और रैना ने 29 मार्च से शुरु होने वाले टूर्नामेंट (जो अब अनिश्चितकाल के लिए रद है) के लिए 3 मार्च से तैयारी शुरू कर दी थी। रैना ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट कनेक्टेड शो में बात करते हुए कहा, "इस बार धोनी का प्रैक्टिस करने का तरीका अलग था। पहले कुछ दिन उन्होंने इसे हल्के में लिया और सिर्फ जिम जाने पर ध्यान केंद्रित किया। फिर वह मैदान में उतरे और खूबसूरती से शॉट्स खेले और उनका फिटनेस स्तर काफी अच्छा था। वह बिल्कुल भी थके नजर नहीं आ रहे थे।'

धोनी की तैयारी अलग थी

रैना कहते हैं, 'उनकी (धोनी) तैयारियां इस बार अलग थीं, मैंने उनके साथ वर्षों तक टीम इंडिया और आईपीएल में खेला है लेकिन इस बार यह अलग था, इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैच जल्दी शुरू हो और हमें धोनी का नया अंदाज देखने को मिले।' 2020 के आईपीएल में धोनी की क्रिकेट में वापसी देखना है, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले साल वर्ल्डकप सेमीफाइनल के बाद से मैदान में नहीं उतरे हैं। रैना ने कहा, "जब कोई कड़ी मेहनत करता है, तो प्रार्थना और आशीर्वाद उसका रास्ता खोज लेते हैं।"

जिम करने के बाद तीन घंटे बैटिंग

सीएसके में ट्रेनिंग सेशन को लेकर रैना ने बताया, 'सबसे अच्छी बात थी, (अंबाती) रायुडू, खुद, माही भाई और मुरली (विजय) एक समूह में बल्लेबाजी कर रहे थे और माही भाई लंबे समय तक बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान हमने देखा कि वह थके नहीं दिख रहे थे। वह सुबह जिम कर रहे थे, उसके बाद शाम को तीन घंटे बल्लेबाजी करते थे।' बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना, जिन्होंने 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 T20I खेले हैं। उन्होंने धोनी की कप्तानी की तारीफ की।

धोनी ने काफी सिखाया

रैना ने कहा, "जो भी समय हमने साथ खेला है, मेरी यूएसपी यह रही है कि एमएस धोनी ने मुझे स्वतंत्र रूप से बल्लेबाजी करने का लाइसेंस दिया है और वह हमेशा मेरी क्षमता को जानते हैं। अगर मुझे कुछ करने की जरूरत है, तो वह धीरे-धीरे मुझे चेतावनी भी देगा और मुझे बताएगा कि रणनीति में बदलाव होने पर क्या परिणाम हो सकते हैं और फिर वह अंतिम कॉल मेरे पास छोड़ देगा।' रैना कहते हैं, '' वह (धोनी) कुछ भी बदलने की कोशिश नहीं करेंगे लेकिन वह आपको परिणाम के बारे में बताएंगे और टीम की स्थिति कैसी होगी। इसलिए, वह मेरी बल्लेबाजी को भी कवर कर रहे हैं और वह मुझे यह भी बता रहे हैं कि टीम कहां हो सकती है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk