कानपुर। भारत की तुलना में पाकिस्तानी फ़ौज कहीं नहीं टिकती है। आर्म्ड फोर्सेज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की तुलना में भारत अपनी सेना पर चार गुणा से भी अधिक खर्च करता है। भारत अपना 2.5 जीडीपी सिर्फ सेना पर खर्च करता है, भारत का सैन्य बजट 55.9 बिलियन डॉलर है। भारत के पास एक्टिव सैनिकों की संख्या 2,140,000 है। भारत हमेशा 11,55,000 सैनिकों को रिजर्व में रखता है। जरुरत पड़ने पर भारत के पास 3,19,129,420 सैनिक उपस्थित हो सकते हैं। अगर भारत की थल सेना पर चर्चा करें तो हमारे पास 5681 बख्तरबंद लड़ने वाले वाहन, 4426 टैंक्स और 292 रॉकेट तोपखाने हैं।
surgical strike 2: भारतीय सेना की ताकत के सामने कहीं नहीं ठहरती पाक आर्मी

भारतीय वायुसेना और नौसेना की ताकत

इसके बाद भारतीय वायुसेना के बारे में बात करें तो इसके पास कुल 2216 एयरक्राफ्ट, 323 लड़ाकू विमान, 220 अटैक विमान और 725 हेलिकाप्टर हैं। वहीं भारतीय नौसेना के पास 214 नौसैनिक जहाज, दो एयरक्राफ्टकर्रिएर, 11 डेस्ट्रॉयर्स और 15 सबमरीन हैं।

पाक का सैन्य बजट
अब अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहां का सैन्य बजट सिर्फ 10.8 बिलियन डॉलर है। पाकिस्तान अपने देश का 2.9 जीडीपी सेना पर खर्च करता है। थल, वायु और नौसेना को मिलाकर इसके पास कुल एक्टिव सैनिकों की संख्या 6,53,800 है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान हमेशा 5,13,000 सैनिकों को रिजर्व में रखता है। जरुरत पड़ने पर पाकिस्तान के पास 4,84,53, 305 मौजूद हो सकते हैं।
surgical strike 2: भारतीय सेना की ताकत के सामने कहीं नहीं ठहरती पाक आर्मी

पाकिस्तानी थल, वायु और नौसेना की ताकत
पाकिस्तानी थल सेना के पास 2735 टैंक्स, 3066 ख्तरबंद लड़ने वाले वाहन और 134 रॉकेट तोपखाने हैं, जो भारत की तुलना में काफी कम हैं। इसके बाद पाक वायुसेना के पास कुल 1143 एयरक्राफ्ट, 186 लड़ाकू विमान, 90 अटैक विमान और 343 हेलिकाप्टर हैं। वहीं पाक नौसेना के पास 231 नौसैनिक जहाज और पांच सबमरीन हैं। इसके पास एक भी एयरक्राफ्टकर्रिएर और डेस्ट्रॉयर्स उपलब्ध नहीं हैं। इसी तरह भारतीय सेना पाकिस्तानी फौज से काफी मजबूत है।

Surgical Strike 2 : IAF हाई अलर्ट पर, कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक जारी

Surgical Strike 2 : जैश के आतंकी ठिकानों पर IAF का बड़ा हमला, पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि कर जारी की तबाही की तस्वीरें

National News inextlive from India News Desk