prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ : इंडियन एयरफोर्स ने आज 12 मिराज 2000 विमानों से हमला कर पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के कई लॉन्चपैड तबाह कर दिए हैं। सूत्रों की मानें तो इंडियन एयरफोर्स ने एलओसी पार कर पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर करीब 1 हजार किलो बम गिराए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद बड़ी संख्या में जेएम आतंकियों, प्रशिक्षकों, सीनियर कमांडरों और जेहादियों के समूह का सफाया हो गया है। इसी तरह भारत ने पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम देने वालों से अपना बदला ले लिया है। बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 से शहीद महेश कुमार के परिजन खुश हैं। उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है, आइये जानें उनके परिवार वाले क्या कह रहे हैं।

ऐसी कार्रवाई आगे भी होनी चाहिए

दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की टीम सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद मंगलवार को शहीद महेश कुमार के गांव मेजा के टुडि़हार में परिजनों से बातचीत करने के लिए पहुंची। यहां शहीद के एक रिश्तेदार ने कहा, 'हमें वायुसेना पर बहुत गर्व है, उनके जवान ने 200 आतंकियों को मारे, वे अगर 2000 को मारेंगे तब हमारी आत्मा को शांति मिलेगी। ऐसी कार्रवाई  आगे भी जारी रहनी चाहिए, तभी हमारे 41 शहीद जवानों के आत्मा को शांति मिलेगी।'

 


पाकिस्तानी आतंकियों को सरकार पूरी तरह से करे खत्म

इसके अलावा शहीद महेश की पत्नी का बहुत ही बुरा हाल है। उनके आंसू थम नहीं रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'हमें खून का बदला खून से चाहिए।' वहीं शहीद के चाचा सुशिल कुमार ने कहा, 'हम भारत सरकार की कदम से संतुष्ट हैं, हम चाहते हैं सरकार पाकिस्तानी आतंकियों को पूरी तरह से खत्म कर दे।'

 

पूरे आतंकियों का हो खात्मा
इसके अलावा दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम मंगलवार को आगरा में शहीद जवान कौशल रावत के घर भी पहुंची। यहां उनके पिता गीता राम रावत ने कहा, 'अच्छा लगा जानकार ये कि भारत ने दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक किया है, यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था.' शहीद कौशल की मां सुधा रावत ने कहा, 'मोदी जी यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया है, ये उन्हीं पहले ही करना चाहिए था. जब तक आतंक का जड़ सफाया नहीं हो जाता तब तक मुझे तसल्ली नहीं मिलेगी।'

पिता जी के तेरहवीं से अच्छी खबर
इसके बाद शहीद कौशल के छोटे बेटे विकाश रावत ने कहा, 'हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है, यह तो शुरुआत है, अभी मेन चीज बाकी है। अभी तो पूरी आतंकियों का सफाया होगा। अगर सैनिकों की जरुरत पड़ी तो मैं भी सरहद पर जाकर लडूंगा।' वहीं बेटी अपूर्वा रावत ने कहा, 'पिता जी के तेरहवीं से पहले यह न्यूज सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई, मोदी सरकार ने बहुत ही अच्छा काम किया है. अलगाववादी नेताओं पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।'

 

Surgical Strike 2 : IAF हाई अलर्ट पर, कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक जारी

Surgical Strike 2 : जैश के आतंकी ठिकानों पर IAF का बड़ा हमला, पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि कर जारी की तबाही की तस्वीरें

National News inextlive from India News Desk