एक आतंकी है मौके से फरार

ब्रसेल्स की सुरक्षा एजेंसियों ने सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों की पहचान की थी जिसमें से एक आतंकी ने हैट पहन रखी थी। एजेसिंयों का अंदेशा है कि ये दोनो भाई खालिद और ब्राहिम दोनों सुइसाइड बॉम्बर थे जिन्होंने एयरपोर्ट पर धमाके को अंजाम दिया। तीसरे व्यक्ति का बम नहीं फटा और अफरातफरी के माहौल में मौके से फरार हो गया। पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां हैट पहने इस आदमी की तलाश में देशभर में छापेमारी चल रही है।

30 की मौत 20 से अधिक घायल

बेल्जियम के एयरपोर्ट सहित इलाके में हुए सिलसिलेवार धमाकों में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। 200 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हैं। सीरिया आधारितआतंकी संगठन आईएसने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकवादियों ने इस तरह के और धमाकों की धमकी भी दी थी। आतंकियों के धमकाने के बाद एंटी आईएस सभी देश्ाभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर लगे सिक्योरिटी कैमरों में इन दोनों को एक अन्य आदमी के साथ नजर आए थे।

International News inextlive from World News Desk