- डूडा ने तैयार किया था प्रस्ताव, कराया जाएगा मजिस्ट्रेटी सत्यापन

आगरा। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा विकास कार्यो के लिए तैयार किए गए पांच करोड़ के प्रस्तावों का सर्वे होगा। इसके बाद ही प्रस्ताव पास किए जाएंगे। गौरतलब है कि इन विकास कार्यो को आगरा कैंट विधानसभा में कराया जाना था। लेकिन जिला प्रशासन ने प्रस्ताव को वापस कर मजिस्ट्रेटी भौतिक सत्यापन कर दोबारा प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए है।

ये कार्य कराए जाने थे

सीसी खरंजा

रोड निर्माण

इंटरलॉकिंग

ड्रेनेज सिस्टम आदि

पहले गड़बड़ी की मिल चुकी है कंप्लेन

डूडा में पहले भी गड़बड़ी की कंप्लेन प्राप्त हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो डूडा ऐसे कार्यो को भी करा रहा है, जो या तो पहले से हो चुके हैं, या फिर दूसरे विभाग द्वारा शुरु किए जा चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेटी भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं।

इन कार्यो का प्रस्ताव हुआ था तैयार

18 कार्यो के जो प्रस्ताव तैयार किया गए, उनमें इंटरलॉकिंग और सड़क निर्माण के लिए 47.53 लाख से वार्ड 57 प्रेमनगर में, 38.94 लाख से अमित नगर, 29.17 लाख से कृष्णा कॉलोनी, 26.62 लाख से सरवन नगर सेवला जाट, 24.98 लाख से मलिन बस्ती आगरा कैंट, 19.31 लाख से देवरी रोड पर निर्माण कार्य, 56.30 लाख रुपये की लागत से मलिन बस्ती, बुद्ध विहार समेत अन्य मलिन बस्तियों में निर्माण कार्य कराए जाने थे।