मुंबई (पीटीआई)। एजेंसी ने कहा कि वे रिया (28) से पूछताछ करना चाहती है। मामले में वह मुख्य अभियुक्त है। केस की छानबीन को आगे बढ़ाने के लिए उससे पूछताछ जरूरी है। केंद्रीय एंटी नारकोटिक्स एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक टीम रिया के घर समन तामील कराने गई थी। रिया खुद या टीम के साथ पूछताछ के लिए आ सकती है।

एनसीबी टीम के साथ लोकल पुलिस भी

एनसीबी संयुक्त निदेशक समीर वांखेड़े की अगुआई में एनसीबी की एक टीम सांता क्रूज स्थित रिया के घर पहुंची। टीम के साथ लोकल पुलिस थी। पुलिस में कुछ महिला कर्मचारी भी शामिल थीं। कुछ ही देर बाद टीम वहां से चली गई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बाद में रिया पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश होंगी। रिया के घर से लौटने के बाद बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी ऑफिस के बाहर वांखेड़े ने कहा कि उन्होंने रिया को समन किया है।

आमने-सामने बैठाकर भी होगी पूछताछ

समन के सम्मान में रिया को यहां जांच के लिए आना होगा। एजेंसी ने कहा कि वह रिया को शौविक, मिरांडा और सावंत के सामने बैठा कर भी पूछताछ करना चाहती है। एजेंसी यह जानना चाहती है कि व्यक्तिगत तौर पर ड्रग्स रैकेट में किसकी क्या भूमिका रही थी। एक मोबाइल चैट से पता चला है कि इन लोगों ने प्रतिबंधित ड्रग्स प्राप्त किया था।

2 दिनों में 3 की हो चुकी है गिरफ्तारी

रिया ने कुछ टीवी चैनलों पर इंटरव्यू में कहा था कि उसने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है। हालांकि उसने यह जरूर कहा था कि सुशांत गांजा का सेवन करता था। इस मामले में पिछले दो दिनों में एनसीबी ने रिया के छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती (24), सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk