पटना (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में नाटकीय मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता के.के. सिंह ने यहां राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। राजीव नगर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने मंगलवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों पर अपनी शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने (एफआईआर नंबर 241/20) का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कुछ दिनों पहले रिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक खुले पत्र में दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका होने की बात स्वीकार की थी, साथ ही इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 340 के तहत आरोप लगाए गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इन सभी के खिलाफ आईपीसी की 341, 380, 406, 420 और 306 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

रिया पर लगाए गए ये गंभीर आरोप
सुशांत की पिता ने कहा, "मेरा बेटा मई 2019 तक बॉलीवुड में बहुत अच्छा कर रहा था, रिया चक्रवर्ती नाम की एक लड़की और उसके परिवार के सदस्य और अन्य लोग उसके संपर्क में थे ताकि वह फिल्म उद्योग में अपना करियर बनाने के लिए अपने संपर्कों का उपयोग कर सके। उसने अपने परिवार के सदस्यों, अर्थात् इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के साथ, मेरे बेटे के जीवन में हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया। उन्होंने उसे घर से बाहर रहने के लिए भी मजबूर किया, जिसमें कहा गया था कि कुछ असाधारण गतिविधियां हैं। वहाँ जा रहे थे जिसका मेरे बेटे के दिमाग पर बड़ा असर पड़ा। उन्होंने उसे मुंबई हवाई अड्डे के पास एक रिसॉर्ट में रहने के लिए मजबूर किया।'

सुशांत के एकाउंट से निकले 15 करोड़ रुपये
केके सिंह ने एफआईआर में यह भी उल्लेख किया है कि सुशांत के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये कुछ अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित किए गए थे जो दिवंगत अभिनेता के साथ लिंक नहीं थे। इसके साथ ही रिया और उसके परिवार के सदस्यों पर सुशांत के लैपटॉप, नकदी, आभूषण, पिन नंबर के साथ क्रेडिट कार्ड आदि चोरी करने का आरोप लगाया गया है। यही नहीं दिवंगत अभिनेता के पिता ने सुशांत की मानसिक बीमारी को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों की सहमति नहीं ली गई थी यदि उनके बेटे के इलाज के लिए कोई मानसिक बीमारी से पीड़ित था। केके सिंह ने कहा, "मेरे बेटे को कभी भी किसी भी तरह की मानसिक बीमारी नहीं थी। यह तब हुआ जब वह रिया के संपर्क में आया। इसकी जांच होनी चाहिए।" सुशांत के पिता ने दिवंगत अभिनेता को दिए जाने वाले उपचार और उन्हें दी जाने वाली दवाइयों के प्रकार को जानने की भी मांग की। उन्होंने उन डॉक्टरों के खिलाफ जांच की भी मांग की जिन पर उन्हें संदेह था कि वे" रिया के साथ एक साजिश "में शामिल थे।"

परिवार वालों को सुशांत से नहीं मिलने देने का आरोप
के.के. सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि उन्होंने और परिवार के अन्य सदस्यों ने कई बार सुशांत तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन रिया ने उन्हें "दिवंगत अभिनेता" से संपर्क नहीं करने दिया और उन्हें पटना आने की अनुमति भी नहीं दी। अपनी लापरवाही व्यक्त करते हुए, उन्होंने एफआईआर में उल्लेख किया: "मैं एक बूढ़ा आदमी हूं ... मैं 74 साल का हूं। मैं अपने बेटे (सुशांत) की मौत से दुखी हूं। मेरे बेटे की मौत को लगभग 40 दिन बीत चुके हैं लेकिन मुंबई पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पाई।" इस बीच, बिहार पुलिस की एक चार सदस्यीय टीम मुंबई पहुंच गई है और संबंधित पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जांच कर रही है और सनसनीखेज मामले से संबंधित कागजात का अध्ययन कर रही है जिसने मनोरंजन में भारी उथल-पुथल मचा दी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk