मुंबई (मिडडे)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच टीम ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से जुड़े करीबियों, सहयोगियों और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। मंगलवार को टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच अधिकारी और बांद्रा पुलिस थाने के एक उप-निरीक्षक भूषण बेलनेकर सहित दो पुलिस कर्मियों को तलब किया है। सीबीआई इन पुलिस अधिकारियों से सुशांत केस को लेकर पूछताछ करेगी। यह एक जांच प्रक्रिया का हिस्सा है जो एजेंसी पिछले कुछ दिनों से कर रही है।

जांच में जुटी सीबीआई टीम
इससे पहले सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, उनके रसोइए नीरज सिंह, घरेलू हेल्पर दीपेश सावंत और चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ की गई जहां सीबीआई की टीम स्थित है। बता दें 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी से अभिनेता की मौत से जुड़े मामले की जांच करने को कहा था, तब से यह केस सीबीआई के हाथ में है। जस्टिस हृषिकेश रॉय की सिंगल-जज बेंच ने देखा था कि बिहार सरकार सीबीआई को केस ट्रांसफर करने की सिफारिश करने के लिए सक्षम थी। इसने मुंबई पुलिस को इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी सबूतों को सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था।

कब होगी रिया से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई एक बार पूरी जांच-पड़ताल कर लेगी, उसके बाद रिया को समन भेजा जाएगा। एएनआई से बात करते हुए, सिंह ने कहा, "रिया चक्रवर्ती को सीबीआई द्वारा पूरी तैयारी करने के बाद बुलाया जाएगा। वे हर किसी की जांच कर रहे हैं और एक बार जब वे अपना होमवर्क पूरा कर लेंगे तभी वे रिया से पूछताछ शुरू करेंगे।" सिंह ने कहा, "एक बार वे (सीबीआई) रिया से पूछताछ शुरू कर देते हैं और अगर वह जांच में सहयोग नहीं करती है या कोई जवाब नहीं देती है, तो उसकी गिरफ्तारी की संभावना भी बढ़ जाएगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि जांच सही दिशा में जा रही है।"

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk