मुंबई (पीटीआई)। बाॅलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जिनके खिलाफ दिवंगत सुशांत के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उनको लेकर बिहार पुलिस का बयान सामने आया है। बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि, रिया पुलिस की नजर में है और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इससे पहले बिहार पुलिस ने निर्देशक रूमी जाफरी का बयान भी दर्ज किया है। बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम बुधवार को सुशांत आत्महत्या मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची। शनिवार को टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन का दौरा किया
जांच के सिलसिले में।

निर्देशक रूमी जाफरी का दर्ज किया गया बयान
यह पूछे जाने पर कि क्या रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जाएगी? बिहार पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "अभी इसकी आवश्यकता नहीं है, लेकिन वह हमारी निगरानी में है।' टीम के एक सदस्य ने यह भी बताया कि संबंधित अनुभागों के तहत चक्रवर्ती को नोटिस भेजा गया है और उनसे जांच में सहयोग करने को कहा गया। टीम ने फिल्म निर्देशक रूमी जाफरी का बयान भी दर्ज किया। जाफरी, जो कथित तौर पर सुशांत और रिया को एक साथ कास्ट करने जा रहे थे। उनसे लगभग चार घंटे पूछताछ हुई।

रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सुशांत के पिता केके सिंह ने राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है। राजीव नगर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने मंगलवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों पर अपनी शिकायत में आत्महत्या के लिए उकसाने (एफआईआर नंबर 241/20) का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कुछ दिनों पहले रिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक खुले पत्र में दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका होने की बात स्वीकार की थी, साथ ही इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ धारा 340 के तहत आरोप लगाए गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इन सभी के खिलाफ आईपीसी की 341, 380, 406, 420 और 306 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk