मुंबई (पीटीआई)। शुक्रवार को मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने रिया से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर जांच एजेंसी ने रिया को सुबह उपस्थित होने का समन भेजा था। समय के मुताबिक रिया करीब 10:30 बजे गेस्ट हाउस आ गई। इसके बाद सीबीआई ने पूछताछ शुरु की। अधिकारी की मानें तो रिया से करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली। बाद में रात 9 बजे उन्हें छोड़ दिया गया।

पिठानी से फिर हुई पूछताछ
रिया के अलावा सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और मैनेजर सैम्युल मिरांडा को भी सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट बुलाया था। इन दोनों से भी अलग-अलग पूछताछ की गई। केंद्रीय एजेंसी के पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी सुशांत सिंह राजपूत मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रहे हैं।

पहली बार रिया और सीबीआई का आमना-सामना
रिया और सीबीआई का सामना पहली बार हो रहा है। सुशांत डेथ केस में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। इससे पहले मुंबई पुलिस और ईडी ने रिया से पूछताछ की। अब पहली बार है सीबीआई रिया से सवाल करेगी। अधिकारियों की मानें तो रिया को शुक्रवार सुबह सीबीआई गेस्ट हाउस में उपस्थित होने का समन भेजा गया था। रिया समय से पहले ही डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk