मुंबई (मिडडे)। महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग (SHRC) ने बुधवार को कूपर अस्पताल, मुंबई पुलिस और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को एक नोटिस भेजा। जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को कूपर अस्पताल की मोर्चरी में जाने को लेकर जवाब मांगा है।
सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। 15 जून को कूपर अस्पताल में शव परीक्षण किया गया था, जहां शव रखा था वहां रिया गई थी। हालांकि अब रिया के मोर्चरी जाने पर सवाल उठ रहे।

अस्पताल और पुलिस से मांगा जवाब
एसएचआरसी के कार्यवाहक अध्यक्ष, एमए सईद ने कहा, "महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल और मुंबई पुलिस को नोटिस भेजा कि वह रिया चक्रवर्ती कूपर अस्पताल की मोर्चरी में कैसे गई थी।' मामले को प्राथमिकता के रूप में मानते हुए, SHRC ने पुलिस और नागरिक अधिकारियों को सोमवार तक मामले में अपना विस्तृत विवरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

किस हैसियत से मोर्चरी गई थी रिया
सोशल मीडिया और टेलीविजन पर वीडियो वायरल होने के बाद, SHRC को पिछले महीने इस मामले में कई शिकायतें मिली थीं जिसके बाद उसने इस पर कार्रवाई शुरू की है। सूत्रों ने कहा कि चूंकि मृतक से संबंधित व्यक्तियों के लिए ही मुर्दाघर में प्रवेश की अनुमति होती है, इसलिए इस मामले से जुड़े सभी लोगों को संबंधित कानूनी परिणामों का सामना करने के लिए सभी संभाव्यता की आवश्यकता होगी। दिवंगत अभिनेता की शव यात्रा के दौरान अस्पताल में मौजूद एक व्यक्ति ने दावा किया था कि रिया ने सुशांत के शरीर पर हाथ रखकर माफी मांगी थी।

सुशांत के शव के पास था चश्मदीद
करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह राठौर ने एक अंग्रेजी समाचार चैनल को बताया कि वह 15 जून को कूपर अस्पताल में मौजूद थे, जहां सुशांत के शरीर पर डॉक्टरों द्वारा शव परीक्षण किया गया था। "रिया अस्पताल में भी मौजूद थी। वह साॅरी बाबू बोल रही थी।' उन्होंने कहा कि उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों से अनुरोध किया था कि रिया को शरीर को देखने दिया जाए। राठौर ने कहा, "सुशांत के शरीर को देखने के लिए रिया को अनुमति दी गई थी। जैसे ही मैंने कफन हटाया, उसने अपना हाथ उसकी छाती पर रखा और कहा," सॉरी बाबू '।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk