मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने बुधवार को कहा कि मुंबई पुलिस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच जारी रखेगी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने यह भी दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस द्वारा अब तक की गई जाँच में कोई दोष नहीं पाया था। परब ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मुंबई पुलिस मौत की जांच जारी रखेगी।" 14 जून को आत्महत्या के बाद राजपूत की मौत के बाद शहर की पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत एक जांच शुरू की थी जो अप्राकृतिक मौत के स्पष्ट कारण का पता लगा रही है।

समीक्षा याचिका दायर करने पर विचार
परब ने कहा कि शीर्ष अदालत ने सीबीआई को बिहार में पटना में राजपूत के पिता द्वारा दायर प्राथमिकी की जांच करने के लिए कहा था, जिसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया गया है। परब ने कहा, "महाराष्ट्र सरकार का रुख यह था कि यह मामला मुंबई स्थानांतरित कर दिया जाए क्योंकि यह उसके अधिकार क्षेत्र में है।" राज्य सरकार इस बारे में निर्णय लेगी कि क्या समीक्षा याचिका दायर की जाए, "उन्होंने कहा।" यह मौत आत्महत्या है या हत्या एक महत्वपूर्ण सवाल है। विपक्ष केवल मामले का राजनीतिकरण कर रहा है। महाराष्ट्र सरकार का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए वह सच्चाई को दबाने की कोशिश क्यों करेगी।

सुशांत केस का हुआ राजनीतिकरण
राज्य के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को मामले में विपक्ष के निशाने पर लेने के बारे में पूछे जाने पर परब ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची थी क्योंकि उनके पिता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार मजबूती से कायम थी। उन्होंने कहा, "भाजपा को लगा कि राज्य में कोई और नहीं सरकार बना सकता है और इसलिए ठाकरे सरकार की स्थिरता उन्हें परेशान दे रही है। सुशांत के लिए भाजपा की कोई सहानुभूति नहीं है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk