मुंबई (एएनआई)। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत माैत केस में कई एंगल पर जांच की जा रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अनुसार, मुंबई से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसका संबंध रिया चक्रवर्ती के सहयोगी सैमुअल मिरांडा से है, जिसे CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में दर्ज किया था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के बांद्रा से एक अब्दुल बासित परिहार को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने कहा कि मिरांडा पर शोविक चक्रवर्ती (रिया चक्रवर्ती के भाई) के निर्देश पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है।

सीबीआई ने अब तक इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

वहीं मामले के सिलसिले में जैद विलात्रा नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी मुंबई से गिरफ्तार किया गया। 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से अभिनेता की मौत से जुड़े मामले की जांच करने को कहा था। इस मामले की एफआईआर पटना में दर्ज हुई थी। एजेंसी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी भी मिरांडा से पूछताछ कर रही है।

वरुण माथुर को आज मुंबई में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

28 जुलाई को बिहार में अभिनेत्री चक्रवर्ती के खिलाफ दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद एजेंसी ने 31 जुलाई को केस दर्ज किया था। इस बीच एक फर्म में दिवंगत अभिनेता के दोस्त और बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर को आज मुंबई में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया। रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम रह रही है। राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी वहां पहुंचे है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk