नई दिल्ली (पीटीआई)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ प्रतिबंधित दवाओं में उनके कथित व्यवहार की जांच के लिए एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। अधिकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से प्राप्त जानकारी के बाद एनसीबी ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की धारा 20, 22, 27 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। ये सभी धाराएं प्रतिबंधित ड्रग्स के इस्तेमाल पर लगाई जाती हैं।

कैसे लगा पता
ड्रग्स की बात तब सामने आई जब ईडी ने सुशांत सिंह केस को लेकर रिया का फोन जब्त किया था। रिया की व्हाॅटसएप चैट से ड्रग्स डीलिंग का खुलासा हुआ है। जिसके बाद ईडी ने एनसीबी को इसकी सूचना दी। अधिकारियों ने कहा कि NCB के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने दो दौर की बैठकें कीं और उपलब्ध साक्ष्यों के माध्यम से जाने और कानूनी राय प्राप्त करने के बाद, उन्होंने अपने अधिकारियों को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एनसीबी के उप निदेशक (संचालन) केपीएस मल्होत्रा ​​की देखरेख में एक विशेष टीम गठित की गई है और दिल्ली और मुंबई में इसकी इकाई से एजेंसी के अधिकारी जांच करेंगे।

रिया ने डिलीट कर दिए थे ये मैसेज
एजेंसी जल्द ही इस केस में रिया, पिठानी और अन्य को पूछताछ के लिए बुलाएगी। एनसीबी अब तीसरी संघीय जांच एजेंसी है जो ईडी और सीबीआई के अलावा इस मामले की जांच कर रही है। राजपूत की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रही ईडी ने पहले भी दो बार रिया से पूछताछ की है और उसके फोन की फॉरेंसिक जांच के बाद "हटाए गए व्हाट्सएप मैसेज" हासिल किए हैं। कथित तौर पर हटाए गए संदेशों में कहा गया है कि कथित तौर पर प्रतिबंधित दवाओं और इन दवाओं की खरीद और खपत के बारे में बातचीत में संकेत मिलता है जिसमें भांग भी शामिल है।

कहां से आता था ड्रग्स, होगी पूछताछ
अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने अपने फोन से डिलीट किए गए इन संदिग्ध ड्रग डील संदेशों के बारे में रिया से पूछताछ की है और इन आरोपों पर उसका बयान मनी लाॅनड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया है। यह समझा जाता है कि "हटाए गए व्हाट्सएप मैसेज" रिया से संबंधित हैं, जो कुछ प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के बारे में अपने दोस्तों और राजपूत के कुछ घरेलू सहायकों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, एनसीबी ने इन प्रतिबंधित दवाओं के संभावित "स्रोत, व्यापार, खपत और हैंडलिंग" की जांच की और राजपूत के साथ उनकी मृत्यु के संभावित लिंक की जांच की। रिया के वकील सतीश मनेहसिंदे ने मंगलवार को 28 वर्षीय अभिनेता के खिलाफ लगाए गए ड्रग लिंक के आरोपों का खंडन किया था। मनशिंदे का कहना था कि, रिया ने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है। वह ब्लड टेस्ड के लिए भी तैयार है।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk