नई दिल्ली/मुंबई (एएनआई)। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स से जुड़े मामले में जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक टीम बनाई गई है और यह दिल्ली से रवाना हो गई है। इस बात की जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डायरेक्टर जनरल राकेश अस्थाना ने गुरुवार को दी। डीजी एनसीबी ने बताया कि जांच को गति दे दी गई है। एनसीबी ने बुधवार को अभिनेता रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। NCB ने धारा 27 सहित नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जो किसी भी मादक पदार्थ या साइकोट्रॉपिक पदार्थ की खपत के लिए सजा को निर्दिष्ट करता है और 29 के तहत अभियोग और आपराधिक के मामले में सजा का प्रावधान है।

मुंबई में एक अलग टीम भी करेगी जांच
NCB के महानिदेशक के अनुसार दिल्ली और मुंबई की एक टीम का संचालन उप निदेशक (NCB) केपीएस मल्होत्रा ​​की देखरेख में किया गया है जो मामले की जाँच करेगा। मुंबई से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में शहर में ड्रग रिंग के "नेटवर्क का विश्लेषण" शुरू करने के लिए कहा गया है। यह टीम मुंबई में बाॅलीवुड में ड्रग्स रैकेट की जांच करेगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk