मुंबई (पीटीआई)। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरु कर दी। शनिवार को दोपहर 1:30 बजे रिया पुलिस प्रोटेक्शन में डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची। बता दें शुक्रवार को जांच एजेंसी ने रिया को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 10 घंटे तक उनसे पूछताछ हुई। शुक्रवार रात 9 बजे रिया को छोड़ा गया था मगर इस बात को 24 घंटे भी नहीं बीते कि शनिवार दोपहर को सीबीआई ने रिया को फिर पूछताछ के लिए बुला लिया।

सीबीआई इतने लोगों से कर रही है पूछताछ
रिया के अलावा आज राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज, घरेलू मदद केशव, प्रबंधक सैमुअल मिरांडा और रजत मेवाती से पूछताछ की जा रही है। सीबीआई ने इन सभी को सुबह ही बुला लिया था। बता दें पिठानी से सीबीआई पिछले आठ दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है। पिठानी वही शख्स हैं जिन्होंने सुशांत का शव उतारा था। ऐसे में इस केस में पिठानी का बयान काफी महत्वपूर्ण है, हालांकि इतने दिनों से सीबीआई पिठानी द्वारा दिए गए बयानों से संतुष्ट नहीं हुई।

रिया को मिली पुलिस सुरक्षा
शुक्रवार को अपनी पहली उपस्थिति के लिए आ रही रिया मीडिया कर्मियों की भीड़ देखकर परेशान हो गई। इसके बाद, रिया ने मांग की कि उन्हें और उनके परिवार को सांताक्रूज पूर्व में डीआरडीओ-आईएएफ कार्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर पुलिस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। एहतियाती तौर पर, मुंबई पुलिस की एक टीम अब रिया को एस्कॉर्ट कर रही है और पुलिस प्रोटेक्शन में ही रिया यहां पहुंची।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk