मुंबई (पीटीआई)। सुशांत सिंह राजपूत की माैत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के माता-पिता अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए मंगलवार को यहां डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे। यह पहला मौका है जब रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां संध्या चक्रवर्ती से इस मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा रही है। हालांकि रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को मंगलवार को जांच टीम द्वारा नहीं बुलाया गया है।
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने लगातार बीते चार दिन पूछताछ की,
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने लगातार बीते चार दिन पूछताछ की, जबकि उसके भाई से पिछले पांच दिन से पूछताछ हो रही थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक दिवंगत सुशांत सिंह के पिता ने कथित रूप से अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और उसके पैसे का दुरुपयोग करने के लिए पटना में एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में नामित लोगों में रिया चक्रवर्ती और उसके माता-पिता शामिल हैं। राजपूत (34) 14 जून को उपनगरीय बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में लटका हुआ पाया गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk