मुंबई (पीटीआई)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने प्रेमी और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई द्वारा लगातार चौथे दिन पूछताछ के लिए सोमवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत (34) को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है, जो14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में लटके पाए गए थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 28 वर्षीय अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ करीब 11 बजे एक कार से सांताक्रूज के कलिना स्थित गेस्ट हाउस में पहुंची। यहां पर सीबीआई के अधिकारी माैजूद हैं।

रिया चक्रवर्ती से लगातार चार दिन से पूछताछ

इसके अलावा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के रसोइए नीरज सिंह भी सुबह गेस्ट हाउस पहुंचे हैं। रविवार को भी रिया चक्रवर्ती से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। वहीं उसे शनिवार को लगभग सात घंटे और शुक्रवार को लगभग 10 घंटे तक क्विज किया गया। उसके भाई से सीबीआई द्वारा पिछले गुरुवार से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अभिनेत्री से पहले मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीाआई के हवाले किया केस

रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी संबंधित धन शोधन मामले में भी पूछताछ की है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा अभिनेत्री और उसके परिवार के खिलाफ अपने बेटे की आत्महत्या के लिए कथित रूप से अपमानित करने और उनके पैसे का दुरुपयोग करने के आरोप में पटना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद केस को सीबीआई के हवाले कर दिया था। मामले की जांच चल रही है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk