मुंबई (मिडडे)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड में कथित ड्रग सिंडिकेट की अपनी जारी जांच में रविवार को करमजीत सिंह उर्फ ​​केजे सहित छह और लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंबई एनसीबी टीम ने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में, दादर, बांद्रा, अंधेरी और लोखंडवाला में छापे के दौरान सिंह, ड्वेन फर्नांडीस, संकेत पटेल, अंकुश अनेराजा, संदीप गुप्ता, आफताब फतेह अंसारी को गिरफ्तार किया। उनके नाम पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा दिए गए थे, जिनमें रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा शामिल थे।

सभी एक-दूसरे से थे कनेक्ट
एक NCB अधिकारी ने कहा कि फर्नांडिस शोविक का सहयोगी था और राजपूत के लिए ड्रग्स की आपूर्ति करता था। सूत्रों के मुताबिक, करमजीत मुख्य सप्लायर था और उसने पहले 12 बार से ज्यादा गिरफ्तार लोगों को कॉन्ट्रैबल्स की आपूर्ति की और ऑनलाइन भुगतान प्राप्त किया। वानखेड़े ने मिड-डे को बताया, "सभी आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में थे और दूसरों को कॉन्ट्रिबेंड्स देते थे।" वानखेड़े ने कहा, "करमजीत उपनगरीय क्षेत्र में सबसे बड़े और मुख्य आपूर्तिकर्ताओं में से एक था, खासकर हाई प्रोफाइल पार्टियों में वही ड्रग्स सप्लाई करता था।' एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, पटेल करमजीत के डिस्ट्रीब्यूशन मैन थे और सेलिब्रिटीज को नशीले पदार्थ पहुंचाते थे। संदीप के एक सहयोगी अंसारी ने कथित तौर पर उसके लिए थोक में ड्रग्स खरीदा।

16 गिरफ्तार अब तक
राजपूत की मौत के मामले में अब तक एजेंसी ने ड्रग एंगल के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच, एनसीबी बॉलीवुड के उन कथित संबंधों की जांच कर रही है, जिन्होंने निजी उपभोग के लिए इन पेडलर्स से कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद की थी। सारा अली खान और रकुल प्रीत के नाम भी सामने आए थे, लेकिन एनसीबी ने उनकी संलिप्तता से इनकार किया। वानखेड़े ने कहा, "हम वर्तमान में ड्रग पैडलर्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो बड़े सिंडिकेट का हिस्सा हैं। कोई भी सेलिब्रिटी का नाम हमारी जांच के दौरान सामने नहीं आया है और न ही किसी को बुलाया गया है।"

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk