कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। सुशांत सिंह राजपूत की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर उनके कई फैंस को '50 सपनों' की एक लिस्ट याद आती है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सुशांत ने सितंबर 2019 में 50 सपनों की एक हाथ से लिखी एक लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें उनका उड़ने का सपना भी शामिल था। 2018 में, अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने पुराने पोस्ट डिलीट करने से पहले, अपने नए कौशल को दिखाते हुए एक वीडियो साझा किया था। जिसमें वह प्लेन की काॅकपिट में बैठे नजर आ रहे थे।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

सुशांत के सपनों में 100 बच्चों को नासा की वर्कशाॅप में भेजना भी शामिल था। सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था, "जब मैं एक बच्चा था तो मैं वास्तव में एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहता था लेकिन मुझे नहीं पता था कि कहाँ जाना है। मैं हमेशा नासा जाना चाहता था लेकिन बार-बार मना कर दिया गया था। दो साल पहले मुझे नासा जाने का मौका मिला था और मैंने वहां एक छोटी सी वर्कशाॅप की थी। एक साल बाद मैंने दो बच्चों को नासा भेजा, वे बहुत होशियार बच्चे थे और उनमें से एक ने वहां गोल्ड मेडल भी जीता और वह अब एक अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए ट्रेनिंग ले रहा है। अब मैं इस बार कम से कम 100 बच्चों को नासा भेजने की योजना बना रहा हूं।"

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

सुशांत के सपनों में आयरन मैन ट्रायथलॉन/मैराथन में भाग लेना भी शामिल था। उन्होंने अगस्त 2018 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, "#Dream 3/150 IRONMAN TRIATHLON

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

इस सूची में महिलाओं को आत्मरक्षा सिखाने और खेती करना सीखने जैसे सपने भी सुशांत की लिस्ट में शामिल थे।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

इस फोटो को शेयर करते हुए सुशांत ने एक बार लिखा था, "जो कोई भी सोचता है कि धूप खुशी है, उसने कभी बारिश में फुटबॉल नहीं खेला है. आओ पुर्तगाल आओ क्रिस्टियानो रोनाल्डो !!! यानी सुशांत बारिश में फुटबाॅल खेलना चाहते थे।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

सुशांत को घूमने का शौका था। वह ट्रेन से यूरोप की यात्रा करना चाहते थे।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

बड़े स्टार होने के साथ-साथ सुशांत को बाइक और कार का शौक था। SSR का सपना था कि वह एक दिन लेम्बोर्गिनी कार खरीदेंगे। बता दें यह कार दुनिया की सबसे महंगी कारों में शामिल है।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

एक्टिंग के अलावा सुशांत पढ़ाई में भी काफी अच्छे थे। उन्हें किताबें पढ़ना अच्छा लगता था। उन्होंने यह भी कहा कि वह एक किताब लिखना चाहते हैं।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

एम.एस. धोनी स्टार ने अपने बाएं हाथ से क्रिकेट खेलते हुए उनका एक वीडियो साझा किया था। उन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा गया था और वह अपने प्रमुख हाथ का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे। वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत ने लिखा, "मैंने बाएं हाथ से क्रिकेट खेलने का सपना पूरा किया।'

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

सुशांत ने एक बार अपने अल्मा मेटर दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (पूर्व में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग) से अपनी डिग्री प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की थी। सुशांत के पास अपनी डिग्री पूरी करने में सिर्फ एक साल का समय बचा था जब उन्होंने अभिनय छोड़ने और अभिनय करने का फैसला किया।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

अभिनेता अपनी मां के काफी करीब थे और उनके निधन के बाद वह अक्सर उन्हें याद करते हुए पोस्ट शेयर करते थे। उनकी दुखद मौत से पहले इंस्टाग्राम पर एसएसआर की आखिरी पोस्ट उनकी मां के साथ उनके एक कॉलेज की थी। उनका सपना था 100 मांओं की मुराद पूरी करना।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

सुशांत ने एक बार पोस्ट किया था, "ड्रीम 12/150" 'मैक्सिकन सेनोट' में और 'मिस्र के स्फिंक्स' के पास 'साइमैटिक्स' संगीत वीडियो बनाएं।"

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

सुशांत पाकिस्तानी गायिका आबिदा परवीन के प्रशंसक थे और उनके संगीत कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

केदारनाथ अभिनेता भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे और ध्यान करने के लिए केदारनाथ जाना चाहते थे।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

सुशांत की सपनों की लिस्ट में आयरन मैन पोशाक में रॉबर्ट डाउनी जूनियर के साथ एक सेल्फी क्लिक करने से लेकर कम से कम 10 हजार लोगों के सामने गिटार बजाने और गाने तक की ख्वाहिश शामिल थी।

फोटोः साभार सुशांत सिंह राजपूत फेसबुक

सुशांत "माधुरी दीक्षित के साथ डांस" भी करना चाहते थे। इसके अलावा वह एक जंगल में एक प्राचीन जनजाति के साथ तीन दिन बिताना चाहते थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk