नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जो कथित तौर पर दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। जस्टिस संजीव नरूला ने राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें फिल्मों में उनके बेटे के नाम या समानता का इस्तेमाल करने से किसी को भी रोकने की मांग की गई थी।

बिना परमीशन के फिल्म बनाने का आरोप
अदालत ने सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की एक याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म को परिवार की सहमति के बिना शूट किया गया था और अभिनेता की आत्महत्या में भूमिका निभाने के आरोपी व्यक्तियों के विश्वासपात्रों द्वारा "ऑर्केस्ट्रेटेड तरीके" से लॉन्च किया गया। न्यायमूर्ति संजीव नरूला की अगुवाई वाली पीठ ने फिल्म निर्माताओं से हिसाब रखने को भी कहा। 'न्याय: द जस्टिस' के अलावा, फिल्में जो सुशांत राजपूत के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती हैं, वे हैं 'सुसाइड ऑर मर्डर: ए स्टार वाज लॉस्ट', 'शशांक' और एक अज्ञात क्राउड-फंडेड प्रोजेक्ट है।

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: कृति सेनन और सुशांत का अनदेखा वीडियो आया सामने, एक्ट्रेस ने लिखा- नहीं पता था ये आखिरी फिल्म होगी

सुशांत के पिता ने हर्जाने की मांग की थी
याचिका में तर्क दिया गया था कि "(फिल्म निर्माता), स्थिति का लाभ उठाते हुए, इस अवसर को भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। नाटक, फिल्में, वेब-श्रृंखला, किताबें, साक्षात्कार या अन्य सामग्री प्रकाशित की जा सकती हैं जो वादी के बेटे की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।' याचिका में "प्रतिष्ठा की हानि, मानसिक आघात और उत्पीड़न" के लिए ₹ 2 करोड़ के हर्जाने की मांग की गई थी।

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह के ये 50 सपने रह गए अधूरे, खरीदनी थी दुनिया की सबसे महंगी कार

अनसुलझा है सुशांत की मौत का राज
बॉलीवुड के मशहूर स्टार 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत की जांच आज तक पूरी नहीं हो पाई। इस केस में कई एजेंसियां शामिल हुईं। सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने-अपने स्तर से जांच की। पिछले महीने ड्रग तस्करी और फिल्म उद्योग के बीच कथित संबंधों की जांच कर रहे नारकोटिक्स ब्यूरो ने सुशांत राजपूत के रूममेट सिद्धार्थ पिथानी को गिरफ्तार किया था, जो अभिनेता के घर पर मौजूद चार लोगों में से थे, जब वह मृत पाए गए थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk