नई दिल्ली (पीटीआई)। एम्स ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के शव रिपोर्ट की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों का पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का शुक्रवार को गठन किया। ये टीम सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करेगा और पता लगाएगा कि इसमें खामियां हैं कि नहीं। एम्स ने इस टीम का गठन सीबीआई के कहने पर किया। जांच एजेंसी ने अस्पताल प्रशासन से सहायता के लिए संपर्क किया था।

हत्या की संभावना पर होगी जांच
एम्स के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा, "हम हत्या की संभावना पर गौर करेंगे। हालांकि, सभी संभावित कोणों की पूरी जांच की जाएगी।" उन्होंने कहा कि टीम राजपूत के शरीर पर चोट के पैटर्न का मूल्यांकन करेगी और इसे परिस्थितिजन्य साक्ष्य के साथ संबंधित करेगी।
गुप्ता ने कहा, "संरक्षित विसरा की जांच की जाएगी और एंटी-डिप्रेसेंट जो राजपूत को दिए गए थे, उनका भी एम्स प्रयोगशाला में विश्लेषण किया जाएगा।"

सीबीआई ने पत्र लिखकर मांगी मदद
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के फॉरेंसिक विभाग से इस मामले में अपनी औषधीय-कानूनी राय के लिए संपर्क किया। प्रमुख चिकित्सा संस्थान को लिखे एक पत्र में केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि वह फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को जल्द से जल्द जरूरी मेडिकल पेपर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियोग्राफ और विसरा रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी। सीबीआई ने अपने पत्र में कहा, 'यह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के संबंध में है कि एम्स, नई दिल्ली के डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड एक विशेषज्ञ चिकित्सा राय प्रदान करने के लिए गठित किया जाना आवश्यक है। आवश्यक चिकित्सा कागजात, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, विसरा रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रदान की जाएगी। इसलिए यह अनुरोध किया जाता है कि मुंबई में होने वाली घटना के लिए एम्स, नई दिल्ली में डॉक्टरों के एक मेडिकल बोर्ड का गठन जल्द से जल्द किया जाए।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk