नई दिल्ली (पीटीआई)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में सीबीआई ने बिहार पुलिस से केस डायरी और संबंधित दस्तावेज एकत्र किए हैं। अधिकारियों का कहना है, प्रक्रिया के अनुसार दस्तावेज जांच अधिकारी एएसपी अनिल कुमार यादव को सौंप दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को इस मामले की जांच का जिम्मा पटना पुलिस की एफआईआर पर आधारित किया। जिसमें राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश और आत्महत्या के लिए उकसाना और अपहरण की एफआईआर दर्ज की गई थी।

विशेष जांच दल को सौंपी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी), जो भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या और अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले की जांच कर रहे हैं। वह सुशांत केस की जांच कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में टीम की प्रगति की निगरानी उप महानिरीक्षक गगनदीप गंभीर और संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर, गुजरात कैडर के दोनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी करेंगे।

रिया के खिलाफ सुशांत के पिता ने लगाए आरोप
सूत्रों ने कहा कि मामले की दैनिक आधार पर एजेंसी में शीर्ष स्तर पर निगरानी की जाएगी। जबकि मुंबई पुलिस ने राजपूत की मौत की दुर्घटना की मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की थी, पटना पुलिस ने अभिनेता के पिता केके सिंह की शिकायत पर चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पटना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत आपराधिक साजिश, आत्महत्या के लिए उकसाने, गलत तरीके से कैद करने, विश्वासघात, चोरी और आपराधिक धमकी के तहत एफआईआर दर्ज की थी, जिसे केंद्र में सीबीआई जांच के लिए भेज दिया गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk