मुंबई (पीटीआई)। सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच कर रही सीबीआई टीम शनिवार दोपहर सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पहुंची। जहां सुशांत मृत पाए गए थे। सुशांत ने इसी घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। सीबीआई की टीम अब उस घटना का सीन रिक्रिएट करेगी और जांच करेगी कि आखिर उस दिन क्या हुआ था।

नीरज और पिठानी को लेकर पहुंची सीबीआई टीम

एक अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी की टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ 2.30 बजे के आसपास मोंट ब्लांक अपार्टमेंट में राजपूत के निवास पर पहुंचे। केंद्रीय फॉरेंसिक के विशेषज्ञ और सीबीआई अधिकारी सात से अधिक वाहनों में यहां आए। सीबीआई अधिकारियों के साथ राजपूत के रसोइए नीरज और उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी भी थे। बता दें इन दोनों से सीबीआई ने शुक्रवार को पूछताछ की थी। यह दोनों वो शख्स है, जो घटना के वक्त फ्लैट में मौजूद थे।

पोस्टमार्टम करने वाले डाॅक्टरों से भी होगी पूछताछ

इस बीच, सीबीआई की एक और टीम ने शनिवार को शहर के कूपर अस्पताल का दौरा किया, जहां सुशांत का पोस्ट मार्टम किया गया था। सीबीआई अधिकारियों ने कूपर अस्पताल के डीन से मुलाकात की और कहा कि वह उन डॉक्टरों से भी मिलेंगे जिन्होंने शव का पोस्टमार्टम किया था। सीबीआई की एक और टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन का दौरा किया और मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मिलें, जिन्होंने सुशांत डेथ केस की जांच की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk