मुंबई (एएनआई)। सोमवार को रिया के वकील ने कहा कि, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से अब तक कोई समन नहीं मिला है। रिया के वकील सतीश मनेशिंदे ने कहा, "रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को अब तक केंद्रीय जांच ब्यूरो से कोई समन नहीं मिला है। यदि उन्हें कोई समन मिलता है तो वे एजेंसी के समक्ष पेश होंगे।" इससे पहले रिया को ईडी की तरफ से समन आया था और वह ईडी के सामने पेश भी हुई थी। तब प्रवर्तन निदेशालय ने रिया से दो बार पूछताछ की थी और 56 व्यक्तियों के बयान और अन्य प्रासंगिक सबूत एकत्र किए थे।

सीबीआई की जांच जारी
28 जुलाई को बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दिवंगत अभिनेता के पिता केके सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद एजेंसी ने 31 जुलाई को प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी। शनिवार को भी, सीबीआई और मुंबई पुलिस की टीमों ने राजपूत के आवास पर उनकी मौत से संबंधित मामले की जांच के एक हिस्से के रूप में दौरा किया। जहां नीरज (सुशांत के रसोइए) और सिद्धार्थ पिठानी दोनों से पूछताछ की गई।

बयानों में दिखा मतभेद
रविवार को सीबीआई की टीम ने दिवंगत अभिनेता के निजी कर्मचारियों को आगे की पूछताछ के लिए बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में वापस बुलाया था और सीन रिक्रिएट किया। वहीं सोमवार को सीबीआई की एक टीम ने वाटरस्टोन रिसोर्ट का भी दौरा किया जहां सुशांत-रिया ने दो महीने बिताए थे। सीबीआई टीम यहां दो घंटे से अधिक समय तक रही। एजेंसी ने होटल स्टाॅफ से पूछताछ की। सीबीआई टीम ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और निजी कर्मचारी नीरज सिंह और दीपेश सावंत से पूछताछ जारी रखी क्योंकि एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, उनके बयानों में कुछ "असंगतता" पाई गई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk