नई दिल्ली (एएनआई)। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई एक बार पूरी जांच-पड़ताल कर लेगी, उसके बाद रिया को समन भेजा जाएगा। एएनआई से बात करते हुए, सिंह ने कहा, "रिया चक्रवर्ती को सीबीआई द्वारा पूरी तैयारी करने के बाद बुलाया जाएगा। वे हर किसी की जांच कर रहे हैं और एक बार जब वे अपना होमवर्क पूरा कर लेंगे तभी वे रिया से पूछताछ शुरू करेंगे।" सिंह ने कहा, "एक बार वे (सीबीआई) रिया से पूछताछ शुरू कर देते हैं और अगर वह जांच में सहयोग नहीं करती है या कोई जवाब नहीं देती है, तो उसकी गिरफ्तारी की संभावना भी बढ़ जाएगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि जांच सही दिशा में जा रही है।" ।

सीबीआई कर रही है जांच
प्रवर्तन निदेशालय ने पहले ही चक्रवर्ती से दो बार 9 और 10 अगस्त को पूछताछ की थी और 56 लोगों के बयान और अन्य प्रासंगिक सबूत एकत्र किए गए हैं। ईडी के बाद इस मामले की जांच सीबीआई के हाथों में आ गई। जांच एजेंसी ने सुशांत के घर का कई बार दौरा किया। सीबीआई अधिकारियों ने सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्घार्थ पिठानी से कई बार पूछताछ की। बताया जा रहा कि दोनों के बयान मिल नहीं रहे, ऐसे में सीबीआई का शक गहराता जा रहा है। शनिवार को भी, सीबीआई और मुंबई पुलिस की टीमों ने राजपूत के आवास पर उनकी मौत से संबंधित मामले की जांच के एक हिस्से के रूप में दौरा किया।

अब सामने आएगा सच
बताते चलें 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी से अभिनेता की मौत से जुड़े मामले की जांच करने को कहा था, जबकि पटना में दर्ज एफआईआर को वैध ठहराया था। जस्टिस हृषिकेश रॉय की सिंगल-जज बेंच ने देखा था कि बिहार सरकार सीबीआई को केस ट्रांसफर करने की सिफारिश करने में सक्षम थी। इसने मुंबई पुलिस को इस मामले में अब तक एकत्र किए गए सभी सबूतों को सीबीआई को सौंपने के लिए कहा था। एजेंसी ने पटना से मामले में जांच को स्थानांतरित करने के लिए बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार करने के बाद अभिनेता की मौत के संबंध में रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk