नई दिल्ली (पीटीआई)। सुशांत सिंह राजपूत माैत के मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट आगामी 5 अगस्त को सुनवाई होगी। रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनके केस को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। 34 साल के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। घटना के बाद से मुंबई पुलिस जांच कर रही है। वहीं इस मामले में बीती 25 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में राजीव नगर पुलिस स्टेशन में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बेगुनाही का दावा करते हुए रिया सुप्रीम कोर्ट पहुंची

ऐसे में केस दर्ज होने के बाद रिया ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में रिया का कहना था कि, उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। याचिका में यह भी दावा किया गया कि वह दिवंगत सुशांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस केस की बिहार में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है और इसलिए, उन्होंने एफआईआर को मुंबई में स्थानांतरित करने की मांग की। अपनी याचिका में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने यह दावा किया है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत कुछ समय से अवसाद से पीड़ित थे।

बिहार पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी

वहीं बिहार पुलिस ने पटना में राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या सहित कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है। बिहार सरकार और राजपूत के परिवार ने कल गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कैबिएट दायर कर चक्रवर्ती की याचिका को चुनौती देने की मांग की थी। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की माैत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने न्याय प्रणाली पर भरोसा जताते हुए पीएम से इस पूरे केस को देखने का आग्रह किया। श्वेता ने कहा सर हम एक बहुत ही साधारण परिवार से हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk