मुंबई (एएनआई)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सीबीआई कई दिनों से सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से पूछताछ कर रही है। यह दोनों 14 जून को घटना वाले दिन सुशांत के साथ थे। ऐसे में सीबीआई के लिए यह दोनों अहम सुराग है। जांच एजेंसी इन दोनों ने करीब तीन-चार बार पूछताछ कर चुकी है। पिठानी को गुरुवार को सीबीआई ने फिर पूछताछ के लिए बुलाया। उसे बुधवार को करीब 13 घंटे पूछताछ के बाद देर रात छोड़ दिया गया था वहीं नीरज से सात घंटे तक पूछताछ चली।

सुशांत के चौकीदार से भी हुई पूछताछ
इससे पहले बुधवार को, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उनके निवास स्थान मोंट ब्लांक अपार्टमेंट के चौकीदार से भी पूछताछ की। इस बीच सुशांत केस में ड्रग्स की बात भी सामने आने से सनसनी मच गई। रिया की चैट से ड्रग्स डीलिंग्स का खुलासा हुआ है, जिसकी जानकारी ईडी ने सीबीआई और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को दे दी है। नारको की टीम इस एंगल से जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल
वहीं एम्स के डाॅक्टरों ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर हत्या के एंगल से जांच करने को कहा है। बता दें सुशांत के शव का पोस्टमार्टम कूपर हाॅस्पिटल में हुआ था। रिपोर्ट सामने आने के बाद उसमें कई खामियां दिखी जिसके बाद सीबीआई ने एम्स के डाॅक्टरों से पोस्टमार्टम को फिर से जांचने को कहा था। इस रिपोर्ट में मौत का समय नहीं लिखे होने से संदेह और होता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk