पटना/चंडीगढ़ (एएनआई/आईएएनएस)। बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पूरे बाॅलीवुड को झकझोर के रख दिया है। किसी ने नहीं सोचा था कि हमेशा हंसता-मुस्कुराता सुशांति एक दिन सुसाइड कर लेगा। सुशांत ने रविवार को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस पहली नजर में इसे सुसाइड ही देख रही। मगर सुशांत के मामा और जीजा ने हत्या का शक जताया है। अभिनेता के मामा आरसी सिंह ने सोमवार को कहा, 'हमें नहीं लगता कि सुशांत ने आत्महत्या की है, उनकी "हत्या" की गई है और पुलिस को जांच करनी चाहिए।' हालांकि, पुलिस के मुताबिक, राजपूत के घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहा आगे की जांच जारी है।

जीजा ने फाउल प्ले का जताया शक

अभिनेता सुशांत सिंह के जीजा ओपी सिंह, जो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष अधिकारी के रूप में तैनात हैं। उन्होंने भी इस मौत में शक जताया है। उनका कहना है कि ये फाउल प्ले का मामला है और इस घटना की गहन जांच की मांग की है। सुशांत की बहन चंडीगढ़ में रहती है। खबर मिलते ही बहन और जीता मुंबई के लिए रवाना हो गए। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुशांत की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अभिनेता राजपूत की मृत्यु न केवल फिल्म उद्योग के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक "अपूरणीय क्षति" है।

पप्पू यादव ने सीबीआई जांच की मांग की

एक तरफ जहां सुशांत के रिश्तेदार फाउल प्ले की बात कह रहे। वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। सोमवार को जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा, 'मैं सोच भी नहीं सकता कि यह कैसे हुआ। मैं सरकार से सीबीआई जांच शुरू करने का अनुरोध करता हूं। मुझे लगता है कि उनकी मौत के पीछे कोई गहरी साजिश है। सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा, "मैं इस मामले में सीबीआई जांच चाहता हूं। सुशांत एक कर्मठ और अच्छा इंसान था, इस तरह का व्यक्ति आत्महत्या नहीं करेगा। वह नीचे से उठा। उसने बिहार को गौरवान्वित किया। अब बिहार राज्य शोक में है।" यादव ने यहां तक ​​दावा किया कि यह हत्या का मामला हो सकता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk