मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की माैत को लेकर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे मामले को देखने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने दिवंगत भाई के लिए ट्वीट कर पीएम से न्याय मांगा है। श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करते हुए कहा कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हम भारत की न्यायिक प्रणाली में विश्वास करते हैं और किसी भी कीमत पर न्याय की उम्मीद करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को एक नोट टैग किया। जिसमें लिखा, सर मेरा दिल कह रहा है कि कहीं न कहीं आप सच्चाई के साथ खड़े होंगे। हम एक बहुत ही साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई का तब कोई गॉडफादर नहीं था, जब वह बॉलीवुड में आया था। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप तुरंत इस मामले को देखें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ निष्पक्ष तरीके से संभाला जाए और किसी भी तरह के सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाए। न्याय की जीत की उम्मीद है। "

रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी

बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह बीते 14 जून को अपने मुंबई आवास में मृत पाए गए थे। महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार अब तक महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली, और आदित्य चोपड़ा सहित 41 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इस मामले ने तब मोड़ लिया जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा बीते मंगलवार को बिहार में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा जा रहा है कि रिया सुशांत के साथ लिव इन में रह रही थीं और उन्होंने सुशांत के खाते से काफी पैसा निकाला है। ऐसे में अब इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराए जाने की मांग हो रही है।

इस मामले में अब हो रही है सीबीआई जांच कराए जानें की मांग

बसपरा सुप्रीमो मायावती ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की माैत पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की कई है। वहीं इस मामले में बिहार के एक मंत्री माहेश्वर हजारी ने बाॅलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को विषकन्या बताते हुए सुपारी किलर कह दिया। हजारी ने कहा कि रिया को एक साजिश के तहत सुशांत के पास भेजा गया था।ऐसे सुपारी किलर्स को जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी कानून की गिरफ्त में होना चाहिए। इसके साथ ही उनका आरोप था कि मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कोई जांच नहीं की है।

National News inextlive from India News Desk