मुंबई (एएनआई)। निर्देशक और निर्माता संजय लीला भंसाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए सोमवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने मामले के संबंध में कम से कम 29 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, और फिल्म 'दिल बेचारा' से दिवंगत अभिनेता के सह-कलाकार, संजना सांघी से भी पिछले दिनों मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है। इस महीने की शुरुआत में, पुलिस उपायुक्त अभिषेक त्रिमुखे ने कहा था कि विभाग अभिनेता की आत्महत्या के पीछे हर कोण की जांच कर रहा है।राजपूत को इससे पहले जून में उनके मुंबई आवास में मृत पाया गया था।

फंदे वाले कपड़े की हो रही जांच

सुशांत सिंह के सुसाइड को लेकर पुलिस हर तरह से जांच में जुटी है। शुरुआती छानबीन में पुलिस को कोई फाउल प्ले नहीं मिला। मगर सुसाइड नोट न मिलने व अन्य कारणों को लेकर यह आत्महत्या संदेह के घेरे में है। पुलिस उस कपड़े की भी जांच कर रही है, जिससे सुशांत ने फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। कपड़े को फाॅरेंसिक लैब भेजा गया जहां उसकी मजबूती का टेस्ट होगा। पुलिस को यह पता लगाना है कि, जिस कपड़े से सुशांत लटके थे वह उनके वजन के बराबर भार उठा सकता है कि नहीं।

एक्ट्रेस संजना से भी हुई पूछताछ

मुंबई पुलिस ने बीते हफ्ते मंगलवार को एक्ट्रेस संजना सांघी से भी 7 घंटे पूछताछ की थी। संजना दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस हैं, जोकि 24 जुलाई को डिजिटली रिलीज होगी। संजना से बांद्रा पुलिस स्टेशन में लगभग सात घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद पुलिस फिल्म निर्माता शेखर कपूर का भी बयान दर्ज करेगी। बता दें सुशांत की मौत के बाद शेखर ने बाॅलीवुड जगत पर बड़े आरोप लगाए थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk