मुंबई (पीटीआई)। फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मिस्ट्री को लेकर निर्देशक संजय लीला भंसाली से पूछताछ की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, डायरेक्टर का बयान सोमवार को रिकाॅर्ड किया जाएगा। भंसाली ने राजपूत को फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन कुछ वजह से फिल्में नहीं बन पाई। इसकी सच्चाई क्या है, इस बात का खुलासा भंसाली खुद करेंगे। बता दें सुशांत सिंह को 14 जून को अपने घर पर फांसी के फंदे से लटकता पाया गया था, जिसके बाद से कई बाॅलीवुड हस्तियों से इस सुसाइड केस को लेकर पूछताछ की जा चुकी है।

फंदे की भी होगी जांच

सुशांत सिंह ने जिस कपड़े से फंदा बनाया था, उस कपड़े की भी जांच होगी। पुलिस की मानें तो, कपड़े की मजबूती का टेस्ट होगा और देखा जाएगा कि वो कपड़ा सुशांत सिंह के वजन के बराबर भार उठा सकता है कि नहीं। जांच में जुटी टीम के अनुसार, सुशांत ने एक हरे रंग के पर्दे से फंदा बनाया था। इस कपड़े को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने में कम से कम तीन दिन लगेंगे।इसके अलावा पुलिस ने सुशांत सिंह के विसरा को भी सुरक्षित रख लिया है, जिसकी फाॅरेंसिक टीम जांच करेगी। इससे पता लगेगा कि, सुशांत को किसी ड्रग्स या जहर देकर तो नहीं मारा गया। यही नहीं पुलिस सुशांत के गर्दन पर बने निशानों को भी जांच करेगी।

एक्ट्रेस संजना से भी हुई पूछताछ

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक्ट्रेस संजना सांघी से भी 7 घंटे पूछताछ की थी। संजना दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'दिल बेचारा' की एक्ट्रेस हैं, जोकि 24 जुलाई को डिजिटली रिलीज होगी। संजना से बांद्रा पुलिस स्टेशन में लगभग सात घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद पुलिस फिल्म निर्माता शेखर कपूर का भी बयान दर्ज करेगी। बता दें सुशांत की मौत के बाद शेखर ने बाॅलीवुड जगत पर बड़े आरोप लगाए थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk