कानपुर। बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस अक्षय कुमार ने सुषमा स्वराज की डेथ के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके निधन की खबर से वे बेहद दुखी हैं। अक्षय के मुताबिक वो एक डायनमिक नेता थीं जिन्हें सभी पसंद करते थे और उनका सम्मान करते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।



शाहरुख की श्रद्धांजलि
किंग खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड के बादशाह ने भी सुषमा स्वराज को अपने ट्विटर हैंडल पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।



सोनाक्षी सिन्हा ने कहा सदमे में हूं
अक्षय के साथ मिशन मंगल में काम कर रही सोनाक्षी ने भी स्वराज की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे खबर सुन कर सदमे में हैं।



सुषमाजी जैसों का स्थान नहीं भरता: बिग बी
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि वे बेहद शानदार महिला थीं और सुषमाजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।उन्होंने  श्रद्धांजलि एक और ट्वीट में बिग बी ने एक कविता शेयर करके भी सुषमा को याद किया है।



खबर से स्तब्ध हैं स्वर कोकिला
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर इस खबर को सुन कर स्तब्ध रह गईं। लता ने स्वराज को एक ईमानदार, निस्वार्थ और संवेदनशील नेता बताया।



परिणिति को मिलती थी प्रेणना
परिणीति चोपड़ा ने स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा गर्व महसूस होता है कि वे उनके गृहनगर अंबाला की थीं, वे व्यक्तिगत रूप से उनको अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं।



बोमेन ईरानी
एक्टर बोमेन ईरानी ने सुषमा जी के निधन पर दुख जताते हुए इसे देश का नुकसान बताया है।



स्वरा भास्कर ने जताया दुख
सुषमा स्वराज के बारे में स्वरा भास्कर ने कहा कि उन्होंने गरिमा को प्रतिष्ठित किया, लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति कमिटमेंट दिखाया, और राजनीति में सकारात्मकता लेकर आईं।



शबाना ने भी किया याद
शबाना आजमी ने भी कहा कि राजिनीति में सैद्घांतिक और वैचारिक मतभेद के होते हुए भी सुषमा स्वराज से उनके संबंध काफी सौहार्दपूर्ण रहे हैं।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk