फिलीपींस से शेख अतीक ने मदद मांगी
कानपुर। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्विटर पर फिलीपींस से शेख अतीक नाम के यूजर ने मदद मांगी। उसने ट्वीट किया कि 'सुषमा जी मुझे आपकी मदद की बहुत जरूरत है। क्या आप मेरे पासपोर्ट की प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए कुछ कर सकती हैं , क्योंकि यह खराब हो गया है। मुझे भारत अपने घर वापस आना है। मेरा स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है और मैं छात्र हूं। ऐसे में ज्यादा खर्च नहीं उठा सकता हूं।'


सुषमा स्वराज ने मदद से इंकार कर दिया
ऐसे में उस शख्स के ट्वीट को पढ़ने के बाद सुषमा स्वराज ने उसकी मदद से इंकार कर दिया। उन्होंने ट्वीट किया 'अगर आप जम्मू और कश्मीर से होते, तो मैं आपकी जरूर मदद करती। लेकिन आपका प्रोफाइल बता रही है कि आप 'भारत अधिकृत कश्मीर' से हैं। ऐसे में यहां इस तरह की कोई जगह नहीं है। हालांकि सुषमा स्वराज के इस ट्वीट के बाद शेख अतीक ने अपनी प्रोफाइल को ठीक किया।


फिर तारीफ कर कही मदद करने की बात
शेख अतीक ने अपनी प्रोफाइल में लोकेशन को जम्मू-कश्मीर किया। इसके बाद सुषमा ने ट्वीट करते हुए शेख अतीक की तारीफ की और मदद की बात कही। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया 'मैं खुश हूं कि आपने अपनी प्रोफाइल में सुधार कर लिया है।''जयदीप, यह जम्मू कश्मीर का रहने वाला भारतीय नागरिक है, इसकी मदद करें।'इस वाकये की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।

उत्तर प्रदेश में फिर तूफान ने बरपाया कहर, 12 लोगों की हुई मौत

तेजप्रताप की शादी के लिए 5 दिन की पैरोल पाकर खुश हुए लालू प्रसाद, बेटे बहू को देंगे आशीर्वाद

National News inextlive from India News Desk