-फ्रेजर रोड लूटकांड में स्वामीनंदन तिराहा के कैमरे में दिखा संदिग्ध

-पीरबहोर, कदमकुआं व गांधी मैदान एरिया के सात अपराधियों से रातभर पूछताछ

PATNA: फ्रेजर रोड स्थित सुपर मार्केट के फ्लैट में हुए लूटकांड में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला है। इसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा है, जो इस कांड में शामिल हो सकता है। उसका हुलिया, अपराध को अंजाम देने वालों से बिल्कुल मैच करता है। पीडि़त फैमिली ने भी उसे पहचाना है, पर पूरी तरह से क्लीयर नहीं होने के कारण पड़ताल की जा रही है। खास बात यह है कि वह संदिग्ध आदमी ने घटना को अंजाम देने के बाद आराम से ऑटो पकड़ा और स्टेशन की ओर चला गया। वह अकेले था, अन्य साथी किधर से गये यह कैमरे में नहीं दिख पा रहा है। पुलिस की मानें, तो दिखने में वह आदमी लम्बा चौड़ा बॉडी बिल्डर की तरह है और कपड़े भी उसने काफी ढंग के पहन रखे हैं। हांलाकि कैमरे में उसका लोकेशन स्टेशन के आसपास तक ही मिल पाया है। ऑटो से उतरने के बाद वह कहां गया इस पता नहीं चल पाया।

तीन थाना के सात अपराधियों से पूछताछ

घटना के बाद से ही पुलिस ने गांधी मैदान, कदमकुआं, पीरबहोर के चार्जशीटेड अपराधियों की कुंडली खंगालने में लग गई। दिनदहाड़े इस तरह से फ्लैट में घुसकर लूटपाट कोई नया अपराधी नहीं दे सकता, इस आशंका के साथ पुलिस ने पड़ताल शुरू की। इन इलाकों के सात अपराधियों को रात से ही थाने में लाकर जानकारी ली जा रही है मगर कोई सटीक सुराग नहीं मिल पाया है। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा के निर्देश पर सिटी एसपी सेन्ट्रल चंदन कुशवाहा और एएसपी विवेकानंद की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है। गौरतलब है कि बुधवार की दोपहर गांधी मैदान थाना के फ्रेजर रोड के सुपर मार्केट के ब्लॉक बी के फ्लैट नम्बर फ्0फ् में रहने वाले मो। अब्दुल्ला खान और उनके बेटे को बंधक बनाकर अपराधियों ने क्.भ्0 लाख रुपये लूट लिये थे। दोनों लोग घटना के करीब ख्0 मिनट पहले ही घर ही बाहर से घर में आये थे। शक है कि अपराधी पहले से ही पीछे लगे थे।