दीपमाला हॉस्पिटल को स्पष्टीकरण बताने का नोटिस, सभी हॉस्पिटल्स व नर्सिग होम्स को निर्देश जारी

BAREILLY: बरेली में डेंगू की आहट पर सेहत महकमा चौकन्ना हो गया है। चौपुला स्थित निजी हॉस्पिटल दीपमाला में डेंगू के तीन सस्पेक्टेड मरीज मिलने की खबर से सीएमओ ऑफिस हरकत में आ गया है। बरेली में सस्पेक्टेड डेंगू मरीज की जानकारी सीएमओ ऑफिस न भेजे जाने पर सीएमओ डॉ। विजय यादव कार्रवाई के मूड में आ गए। सीएमओ ने दीपमाला हॉस्पिटल को कार्रवाई के तहत वेडनसडे को नोटिस जारी कर दी है। जिसमें सस्पेक्टेड डेंगू मरीजों की जानकारी साझा न करने और मरीजों के सैंपल लखनऊ में एलाइजा रीडर मशीन से जांच के लिए न दिए जाने पर जवाब तलब कर लिया है। सीएमओ ने हॉस्पिटल की इस लापरवाही को एपिडेमिक एक्ट का उल्लंघन करार दिया है।

सभी हॉस्पिटल्स को भेजे निर्देश

अगस्त के आगाज के साथ ही डेंगू की आहट होते ही सेहत महकमा अपनी तैयारियों में जुट गया है। साल 2013 में बरेली में डेंगू का जबरदस्त आतंक रहा। डेंगू के डंक के चलते कई मौतें हुईं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन मौतों की वजह डेंगू होने से इनकार करता रहा। वेडनसडे को शहर में सस्पेक्टेड डेंगू मरीज मिलने की जानकारी पर सीएमओ ने सभी निजी हॉस्पिटल्स, नर्सिग होम्स व क्लिनिक को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें एपिडेमिक एक्ट के तहत डेंगू का सस्पेक्टेड मरीज मिलने पर सीएमओ ऑफिस को तुरंत सूचना देने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। साथ ही डेंगू के कंफर्म जांच के लिए मरीजों के सैंपल मुहैया कराने को कहा है।