- जमानत रद होने के 15 दिनों बाद भी नहीं हुआ सस्पेंड

BAREILLY: वाइफ अपने हसबैंड को नौकरी से सस्पेंड कराना चाहती है। इसके लिए उन्होंने गुहार भी लगाई है। डेलापीर निवासी बीडीए लिपिक की पत्‍‌नी ने अधिकारियों से अपने पति को सस्पेंड करने की गुहार लगाई है। इस महिला के अनुसार पति महेंद्र पाल सिंह दहेज उत्पीड़न के मामले में पिछले क्भ् दिनों से जेल में बंद है, लेकिन उसे बीडीए ने आज तक सस्पेंड नहीं किया। पीडि़त महिला का कहना है कि आरोपी पति ने परिवार सहित भ् जून को थाने में सरेंडर किया था। सीजेएम कोर्ट ने पति को छोड़ परिवार के सभी सदस्यों को जमानत दे दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महेंद्र पाल को जेल भेज दिया, लेकिन सस्पेंशन आर्डर जारी करने के लिए बीडीए को सूचित नहीं किया। वकील की सलाह पर वह खुद चलकर विभाग पहुंची और कोर्ट के आदेश दिखाए। मामले की जानकारी के बाद बीडीए सचिव गरिमा यादव ने पीडि़त को आश्वासन दिया कि लिपिक को सस्पेंड किया जाएगा।