बेंगलुरु (आईएएनएस)। जोमैटो डिलीवरी ब्वाॅय मामले में अब एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले बेंगलुरु की रहने वाली मॉडल, मेकअप आर्टिस्ट हितेश चंद्रानी ने शिकायत की थी कि जोमैटो के एक डिलीवरी ब्वाॅय ने उस पर हमला किया है। हालांकि इस मामले में अब आरोपी ने उसके खिलाफ एक काउंटर शिकायत दर्ज कराई। आरोपी कामराज ने यहां इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में दायर अपनी शिकायत में मेकअप आर्टिस्ट हितेश चंद्रानी पर गाली-गलौज और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। शिकायत में कहा कि चंद्ररानी ने झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट की और उन्हें बदनाम किया।

यह मामला स्थानीय बनाम बाहरी का बन गया

हाल ही में चंद्रानी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप साझा किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक जोमैटो डिलीवरी ब्वाॅय ने उसके साथ बहस के बाद उसे मारा और भाग गया था। चंद्रानी ने दावा किया था कि डिलीवरी में देरी की शिकायत पर बहस हुई थी। उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फूड डिलीवरी ब्वाॅय के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।चंद्रानी का वीडियो वायरल होने के बाद, जोमैटो ने इस घटना के लिए माफी मांगी और आवश्यक कार्रवाई का वादा किया। वहीं कुछ कन्नड़ कार्यकर्ताओं द्वारा कामराज का पक्ष लेने के बाद यह मामला स्थानीय बनाम बाहरी का बन गया।

अब कामराज ने चंद्ररानी पर लगाए आरोप

इस दौरान कामराज की नौकरी जाने के साथ पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया था। अब रिहा होने के बाद कामराज ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया। उसने चंद्रानी पर उसे गालियां देने और मारने का आरोप लगाया है। यह कहा कि उसने उसे "चप्पल" से मारा था। कामराज ने कहा, उसके अपार्टमेंट के दरवाजे पर पहुंचने के बाद, मैंने उसे खाना दिया और मैं उससे पेमेंट का इंतजार कर रहा था क्योंकि उसने कैश पेमेंट का विकल्प चुना था। इसके साथ ही ट्रैफिक और खराब सड़कों के कारण डिलीवरी में देरी के लिए माफी भी मांगी थी लेकिन चंद्रानी ने मेरे साथ बदतमीजी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

National News inextlive from India News Desk