RANCHI: स्वच्छता सर्वे के तहत क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया की टीम राजधानी में सफाई व्यवस्था देखने आई है, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर स्वच्छता देखने के बाद उसकी फोटो भी वेबसाइट पर अपलोड कर रही है। ऐसे में भले ही रांची नगर निगम ने सफाई का काम तेज कर दिया हो। लेकिन कई इलाकों में अब भी गंदगी का अंबार लगा है। अगर टीम उन इलाकों में निरीक्षण करती है तो रांची के नंबर कट जाएंगे। हालांकि रांची नगर निगम के अधिकारी टीम को वैसे ही जगहों पर लेकर जा रहे है जहां व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है। दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में गंदगी पसरी है।

इंफोर्समेंट टीम की छुट्टी कैंसिल

सिटी में स्वच्छता सर्वे को लेकर नगर निगम ने भी अपनी ओर से तैयारी कर रखी है। लेकिन गंदगी और शहर को ऐसे में ही बेहतर रैंकिंग दिलाने को लेकर स्टाफ्स की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। वहीं इंफोर्समेंट टीम को भी सर्वेक्षण खत्म होने तक रविवार की छुट्टी में भी ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है। ये लोग सिटी में गंदगी फैलाने वाले, बिल्डिंग मैटेरियल रोड किनारे गिराने वाले और कचरा फेंकने वालों पर फाइन लगाने के साथ ही कार्रवाई भी करेंगे।