प्रयागराज (अाईएएनएस)। एक लॉ स्टूडेंट से दुष्कर्म करने के आरोप में  शुक्रवार को गिरफ्तार हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चिन्मयानंद को लेकर संत समाज बड़े कदम उठाने जा रहा है। उन्हें अब उनके संत समाज से बहिस्कृत किए जाने की तैयारी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की शनिवार को हुई बैठक के बाद परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा संत समुदाय चिन्मयानंद को बाहर करने के लिए तैयार है।

संत समाज से बाहर करने पर फैसला होगा

परिषद की बैठक के बाद महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि 10 अक्टूबर को हरिद्वार में होने वाली बैठक के दौरान चिन्मयानंद को संत समाज से बाहर करने पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उनके इस कृत्य से संत समाज शर्मिंदा है। ऐसे में जब तक पूरा मामला खत्म नहीं हो जाता, तब तक संत समाज से बहिष्कृत रहेंगे। चिन्मयानंद महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं।

शाहजहांपुर केस : पीड़िता बोली, चिन्मयानंद को अरेस्ट नहीं किया तो आत्मदाह कर लूंगी

चिन्मयानंद शुक्रवार को गिरफ्तार हुए थे

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने भारी सुरक्षा के बीच उनके आवास दिव्य धाम से गिरफ्तार किया है। स्वामी चिन्मयानंद को स्थानीय अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खास बात तो यह है कि उन्होंने अपने कृत्यों को स्वीकार भी किया है। उन पर एक लॉ स्टूडेंट ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

National News inextlive from India News Desk