नई दिल्ली (एएनआई)। द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने रविवार को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में दोपहर 3:30 बजे अंतिम सांस ली। द्वारकापीठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को दिल का दौरा पड़ा था। वह 99 वर्ष के थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!

गृह मंत्री ने जताया दुख

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शंकराचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट करते हुए कहा कि द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। सनातन संस्कृति और धर्म के प्रचार के लिए समर्पित उनका कार्य हमेशा याद किया जाएगा। मैं उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

सीएम योगी बोले अपूरणीय क्षति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि श्री द्वारका-शारदा पीठ व ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्रद्धेय स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का ब्रह्मलीन होना संत समाज की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल हिंदू समाज को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!

राहुल गांधी ने व्यक्त किया शोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर, जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार दुःखद है। उन्होंने हमेशा धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। सादर श्रद्धांजलि।

National News inextlive from India News Desk