कोलकाता (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में राज्यसभा के मनोनीत सदस्य स्वपन दासगुप्ता को टिकट दिया है। ऐसे में स्वपन दासगुप्ता ने मंगलवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा सदन के अध्यक्ष को भेजा गया है, इसे स्वीकार किया जाना बाकी है। सूत्रों ने कहा कि स्वप्न दासगुप्ता ने यह कदम तब उठाया जब तृणमूल कांग्रेस ने उनकी उम्मीदवारी पर विवाद खड़ा करने का प्रयास किया है। भाजपा ने हुगली जिले के तारकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से स्वपन दासगुप्ता को मैदान में उतारा।

टीएमसी के आरोपों को किया खारिज

एएनआई से बात करते हुए दासगुप्ता ने अपनी राज्यसभा सदस्यता की वैधता पर टीएमसी के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं उनके (टीएमसी के महुआ मोइत्रा) ट्वीट पर प्रतिक्रिया नहीं देने जा रहा हूं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि नामांकन दाखिल करने से पहले हर तरह के आउटस्टैंडिंग इश्यूज को साॅल्व किए जाएंगे। भाजपा नेता ने स्पष्ट किया आउटस्टैंडिंग इश्यूज गुरुवार या शुक्रवार तक साॅल्व होने की उम्मीद हैं।

सांसद मोइत्रा ने किया ये दावा

वहीं टीएमसी सांसद मोइत्रा ने दावा किया कि भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता को राज्यसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित किया जाएगा यदि वह पार्टी के उम्मीदवार के रूप में आगामी चुनावों में अपना नामांकन भरते हैं। भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची के मुताबिक यदि शपथ लेने के साथ कोई 6 महीने पूरे कर लेता है और इसके बाद किसी भी राजनैतिक पार्टी का दामन थाम लेता है तो राज्यसभा सदस्य के रूप में वह अयोग्य घोषित किया जाता है।

National News inextlive from India News Desk