जमकर विरोध प्रदर्शन किया
जानकारी के मुताबिक स्वराज अभियान के सदस्य और आम आदमी पार्टी से बाहर किए गए योगेंद्र यादव ने कल भूमिअधिग्रहण बिल के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। इस दौरान काफी संख्या में वह किसानों और ग्रामीणों के उनकी समस्याओं को लेकर जंतर मंतर पर बैठे। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुए इस आंदोलन में योगेंद्र यादव के नेतृत्व में किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कल आधी रात को दिल्ली पुलिल ने दिल्ली पुलिस ने योगेंद्र यादव समेत करीब 90 लोगों को हिरासत में लिया है। इस बात की जानकारी खुद योगेंद्र यादव ने दी ट्वीटर पर भी दी हैं। योगेंद्र यादव का कहना है कि दिल्ली पुलिस उन्हें घसीटते हुए ले गई। इस दौरान उनके कपड़े आदि भी फट गए हैं।

धक्का मारकर बाहर कर दिया
वहीं सूत्रों की मानें तो योगेंद्र यादव को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद प्रशांत भूषण थाने पहुंचे हैं, लेकिन थाने में उनकी भी नहीं सुनी गई। कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने एफआईआर लिखवाने पहुंचे प्रशांत भूषण को भी धक्का मारकर बाहर कर दिया। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि योगेंद्र यादव व उनके साथियों को बस शाम तक ही प्रदर्शन करने की अनुमति थी। ऐसे में जब ये लोग प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन ये लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। ऐसे में वहां धारा 144 लागू होने के कारण इन सभी लोगों को हिरासत में लिया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk