- गवर्नर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

- गवर्नर ने डीजीपी से मंागी सीडी

LUCKNOW: भाजपा से बर्खास्त नेता दयाशंकर की पत्नी ने स्वाती सिंह ने संडे को गवर्नर राम नाईक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। स्वाती सिंह ने गवर्नर से डिमांड की कि बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाए। दिन में ढाई बजे राजभवन पहुंची स्वाती सिंह और गवर्नर की लगभग 30 मिनट तक मुलाकात चली। इस दौरान स्वाती सिंह ने अपनी बेटी की तबियत के बारे में भी गवर्नर को बताया। स्वाती सिंह ने गर्वनर को बीएसपी नेताओं के भाषण और नारों की सीडी सौंपते हुए कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। गवर्नर ने मिलने के बाद बाहर आयीं स्वाती सिंह ने कहा कि गवर्नर ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई करायेंगे।

गवर्नर ने डीजीपी से मांगी सीडी

स्वाती सिंह की पास्को लगाये जाने की डिमांड पर गवर्नर राम नाईक ने डीजीपी सैयद जावीद अहमद ने सीडी तलब की है। गवर्नर हाउस से सीडी मांगे जाने के बाद हजरतगंज पुलिस मीडिया के दफ्तरों में फोन कर बसपा कार्यकर्ताओं के नारों की सीडी तलाशती नजर आयी। सूत्रों की मानें तो सीडी देखने के बाद गवर्नर राम नाईक डीजीपी को पास्को एक्ट के तहत बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे सकते हैं।