- वीडीए ने तैयार किया 15 लाख से संवारने का प्रस्ताव

>

सिगरा स्थित संपूर्णानंद स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में बने पुराने स्विमिंग पुल को नया लुक दिया जाएगा। इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार किया है। 15 लाख रुपये से इसका री-डेवलपमेंट कर तैराकी में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्यमंत्री डॉ। नीलकंठ तिवारी की पहल पर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।

पुराना हो चुका है तरणताल

संपूर्णानंद स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में करीब दस साल पहले तरणताल बनाया गया था। काफी दिनों तक युवाओं ने यहां प्रशिक्षण भी लिया, लेकिन सही देखरेख के अभाव में यह स्विमिंग पुल करीब-करीब निष्प्रयोज्य हो गया। कुछ दिनों पहले राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने तरणताल को संवारने के लिए आरईएस को प्रस्ताव बनाने को कहा, लेकिन उस विभाग के पास ऐसा काम करने का अनुभव नहीं था। लिहाजा इसे वीडीए को सौंप दिया गया। इसके बाद वीडीए ने 15 लाख का प्रस्ताव तैयार किया है। वीडीए के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि प्रस्ताव बन गया है। बजट मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा।